scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Rampur Lok Sabha Chunav Result 2024: आजम खान के गढ़ में सपा के मोहिबुल्लाह जीते, बीजेपी को इतने वाटों से ही करना पड़ा संतोष

Lok Sabha Election 2024 Result, Rampur Constituency: रामपुर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान का गढ़ है और वह वर्तमान में जेल में बंद हैं।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Nitesh Dubey
नई दिल्ली | Updated: June 04, 2024 22:42 IST
rampur lok sabha chunav result 2024  आजम खान के गढ़ में सपा के मोहिबुल्लाह जीते  बीजेपी को इतने वाटों से ही करना पड़ा संतोष
Rampur Lok Sabha Chunav Result 2024: रामपुर आजम खान का गढ़ माना जाता है। (PTI PHOTO)
Advertisement

Bahraich Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। सुबह 8 बजे ही वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई थी। यहां से समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह नदवी चुनाव जीत चुके हैं। बता दें कि रामपुर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान का गढ़ है और वह वर्तमान में जेल में बंद हैं। वहीं बीजेपी ने घनश्याम सिंह लोधी को यहां से मैदान में उतारा था।

BJP-394069

Advertisement

SP- 481503

क्या आजम खान चल रहे नाराज?

रामपुर मुस्लिम बहुल सीट है। यहां से बीजेपी ने सांसद घनश्याम सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने मोहिबुल्लाह नदवी और बसपा ने जीशान खान को उम्मीदवार बनाया है। बताया जाता है कि सपा के उम्मीदवार आजम खान के मन के नहीं है और वह पूर्व प्रत्याशी असीम राजा को उम्मीदवार बनाना चाहते थे। रामपुर सपा का अभेद किला रहा है लेकिन 2014 के आम चुनाव और फिर 2022 के लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को यहां जीत मिली।

क्रम संंख्यारामपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1भाजपाघनश्याम सिंह लोधी
2सपामोहिबुल्लाह नदवी
3बसपाजीशान खान

2019 में आजम खान ने दर्ज की थी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में जब पूरे देश में मोदी लहर चली थी, लेकिन रामपुर से समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। रामपुर से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खान को 5,59,170 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा ने जयाप्रदा को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 4,49,180 वोट मिले थे। कांग्रेस ने संजय कपूर को उम्मीदवार बनाया था और उन्हें 35,009 वोट मिले थे। इस प्रकार से आजम खान को 1,09,997 वोटों से जीत हासिल हुई थी।

Advertisement

क्रम संख्यारामपुर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीजयाप्रदा4,49,180हार
2सपामोहम्मद आजम खान5,59,170जीत
3कांग्रेससंजय कपूर35,009हार

2014 में बीजेपी को मिली थी जीत

2014 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से बीजेपी ने जीत हासिल की थी। बीजेपी ने रामपुर से नेपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया था जबकि समाजवादी पार्टी ने नासिर अहमद खान, कांग्रेस ने नवाब काजिम अली खान जबकि बीएसपी ने अकबर हुसैन को प्रत्याशी बनाया था। बीजेपी के उम्मीदवार को 3,58,616 वोट मिले थे तो वहीं सपा के उम्मीदवार को 3,35,181, बसपा के उम्मीदवार को 81,006 जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को 1,56,466 वोट मिले थे। इस तरह से बीजेपी को करीबी मुकाबले में 23,435 वोटों से जीत मिली थी।

Advertisement

क्रम संख्यारामपुर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीनेपाल सिंह3,58,616जीत
2सपानासिर अहमद खान3,35,181हार
3कांग्रेसनवाब काजिम अली खान1,56,466हार
4बसपाअकबर हुसैन81,006हार
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो