scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Rajkot Lok Sabha Chunav Result 2024: राजकोट से पुरुषोत्तम रुपाला को मिली धमाकेदार जीत, कांग्रेस प्रत्याशी धनानी परेश को 4 लाख से ज्यादा वोटों से दी करारी मात

Lok Sabha Election 2024 Result, Rajkot Constituency: राजकोट लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला को धमाकेदार जीत मिली है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: संजय दुबे
नई दिल्ली | Updated: June 04, 2024 18:58 IST
rajkot lok sabha chunav result 2024  राजकोट से पुरुषोत्तम रुपाला को मिली धमाकेदार जीत  कांग्रेस प्रत्याशी धनानी परेश को 4 लाख से ज्यादा वोटों से दी करारी मात
Rajkot Lok Sabha Chunav Result 2024: गुजरात के राजकोट से बीजेपी के प्रत्याशी परसोत्तम रुपाला। (Express Photo by Rohit Jain Paras/File)
Advertisement

Rajkot Lok Sabha Chunav Result 2024: सुबह से चल रही वोटों की गिनती समाप्त हो गई है। राजकोट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रुपाला ने 4,84,260 बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रुपाला और कांग्रेस के परेश धनानी के बीच मुकाबला था। यह रुपाला को 8,57,984 वोट मिले थे जबकि धनानी परेश को 3,73,724 वोट मिले हैं। यह सीट पर हमेशा से ही बीजेपी का प्रभाव वाली सीट मानी जाती है।

2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी 27, 21,136 है, इसमें 35.11% ग्रामीण और 64.89% शहरी आबादी है। अनुसूचित जाति की आबादी 7.05% है। वहीं 2018 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, यहां मतदाताओं की कुल संख्या 18,34,412 है। राजकोट जिले में करीब 10 फीसदी मुस्लिम आबादी है।

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

राजकोट लोकसभा सीट पर 1962 में पहली बार चुनाव हुआ था। जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। उस चुनान में कांग्रेस के टिकट पर नवलशंकर ने जीत दर्ज की थी। इस इलाके में पटेल वोट निर्णायक भूमिका में हैं। वहीं ज्यादा संख्या कड़वा पटेलों की है। साथ ही ब्राह्मण, क्षत्रिय, कोली और बनिया वोट भी यहां काफी है।

लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम (Loksabha Election 2019 Results)

उम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
कुंडारिया मोहनभाई कल्याणजीभाईबीजेपी7,58,645
कगथारा ललितभाईकांग्रेस3,90,238
NOTANOTA18,318

2019 में राजकोट से बीजेपी के कुंडार‍िया मोहन भाई कल्‍याण जी भाई सांसद चुने गए थे। उन्‍होंने अपने कांग्रेस के कगथरा लल‍ितभाई को पराजित किया था। कुंडारिया मोहनभाई कल्याणजीभाई को 7,58,645 मिले थे। जबकि कगथरा लल‍ितभाई को 3,90,238 वोट प्राप्त हुए थे।

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2014 परिणाम (Loksabha Election 2014 Results)

उम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
कुंडारिया मोहनभाई कल्याणजीभाईबीजेपी6,21,524
कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलियाकांग्रेस3,75,096
NOTANOTA18,249

इससे पहले 2014 के चुनाव में भी बीजेपी के ही कुंडारिया मोहनभाई कल्याणजीभाई जीते थे। तब वे 6,21,524 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया को हराया था। कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया को कुल 3,75,096 वोट मिले थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो