scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Porbandar Lok Sabha Chunav Result 2024: केंद्रीय मंंत्री मनसुख मंडाविया को मिली 3 लाख से ज्यादा वोटों से दमदार जीत, कांग्रेस उम्मीदवार ललित वसोया को दी करारी मात

Lok Sabha Election 2024 Result, Porbandar Constituency: 2019 में यहां से बीजेपी से रमेशभाई लवजीभाई धाडुक ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के ललित वसोया को सवा दो लाख से ज्यादा मतों से हराया था।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 04, 2024 16:34 IST
porbandar lok sabha chunav result 2024  केंद्रीय मंंत्री मनसुख मंडाविया को मिली 3 लाख से ज्यादा वोटों से दमदार जीत  कांग्रेस उम्मीदवार ललित वसोया को दी करारी मात
Porbandar Lok Sabha Chunav Result 2024: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया। (Express file photo)
Advertisement

Porbandar Lok Sabha Chunav Result 2024: गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट का परिणाम सामने आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ललित वसोया को 3,80,285 वोटों से करारी मात दी है। जहां मंडाविया को 6,25,962 वोट मिले है। जबकि ललित वसोया को 2,45,677 वोट मिले है। पोरबंदर, गुजरात के अरब सागर के तट पर बसा है। यहां पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान हुआ था। पोरबंदर संसदीय सीट पर 51.17 फीसदी वोटिंग हुई थी।

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पोरबंदर जिले की जनसंख्या लगभग 6 लाख थी। जिले की 75.78 फीसदी जनसंख्या साक्षर है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 83.45 फीसदी और महिला साक्षरता दर 67.75 फीसदी है। पोरबंदर जूनागढ़, जामनगर और राजकोट के बगल में स्थित है। इसका क्षेत्रफल 2,316 वर्ग किलोमीटर है। इस जिले की खास बात यह है कि यहीं पर महात्मा का जन्म हुआ था। इस चुनाव में भारतीय लोकदल के उम्मीदवार धर्मसिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी।

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

यहां पहली बार 1977 में चुनाव हुए थे, इस चुनाव में भारतीय लोकदल के उम्मीदवार धर्मसिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1980 और 1984 में यहां से कांग्रेस उम्‍मीदवार जीते थे. 1991 में भाजपा ने इस सीट पर कब्‍जा जमाया और अब तक जमाए हैं, 2009 में कांग्रेस के व‍िट्ठल रादड‍िया ने यहां से जीत हास‍िल की थी, लेक‍िन 2013 में वह बीजेपी में शाम‍िल हो गए थे और उपचुनाव में बीजेपी के ट‍िकट पर जीत हास‍िल की थी।

Gujarat Lok Sabha Seats Result 2024

Advertisement

यह सीट गोंडल, जेतपुर धोराजी, पोरबंदर कुट‍ियाना मनावदरद और केशोद व‍िधानसभा सीट से म‍िलकर बनी है, इनमें दो सीटों पर कांग्रेस का कब्‍जा है, जबक‍ि कुट‍ियाना सीट पर सपा उम्‍मीदवार ने जीत हास‍िल की थी। बाकी सीटों पर बीजेपी का कब्‍जा है. यहां की आबादी 21 लाख है, इनमें से 60 प्रत‍िशत आबादी शहरों में रहती है।

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम (Loksabha Election 2019 Results)

उम्मीदवारपार्टीवोट
रमेशभाई लवजीभाई धाडुकबीजेपी5,63,881
ललित वसोयाकांग्रेस3,34,058
समतभाई गोवाभाई कडावालाबीएसपी10,092

2019 में यहां से बीजेपी से रमेशभाई लवजीभाई धाडुक ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के ललित वसोया को सवा दो लाख से ज्यादा मतों से हराया था। रमेशभाई लवजीभाई धाडुक को 5,63,881 मत मिले थे, जबकि ललित वसोया को 3,34,058 मत मिले थे।

लोकसभा चुनाव 2014 परिणाम (Loksabha Election 2014 Results)

उम्मीदवारपार्टीवोट
रादडिया विट्ठलभाई हंसराजभाईबीजेपी5,08,437
जडेजा कंधालभाई सरमनभाईएनसीपी2,40,466
NOTANOTA16,443

2014 में यहां से बीजेपी से रादडिया विट्ठलभाई हंसराजभाई ने जीत हासिल की थी। उन्होंने एनसीपी के जडेजा कंधालभाई सरमनभाई को करीब ढाई लाख से ज्यादा मतों से हराया था। रादडिया विट्ठलभाई हंसराजभाई को 5,08,437 मत मिले थे, जबकि जडेजा कंधालभाई सरमनभाई को 2,40,466 मत मिले थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो