scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Navsari Lok Sabha Chunav Result 2024: नवसारी से BJP के सीआर पाटिल को मिली अबतक की सबसे बड़ी जीत, कांग्रेस प्रत्याशी नौशाध देसाई को 7 लाख से ज्यादा वोटों से हराया

Lok Sabha Election 2024 Result, Navsari Constituency: नवासारी लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी सीआर पाटिल को 7 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: संजय दुबे
नई दिल्ली | Updated: June 04, 2024 19:00 IST
navsari lok sabha chunav result 2024  नवसारी से bjp के सीआर पाटिल को मिली अबतक की सबसे बड़ी जीत  कांग्रेस प्रत्याशी नौशाध देसाई को 7 लाख से ज्यादा वोटों से हराया
Navsari Lok Sabha Chunav Result 2024: नवसारी से बीजेपी उम्मीदवार सीआर पाटिल। (फोटो- इंडियन एक्सप्रेस)
Advertisement

Navsari Lok Sabha Chunav Result 2024: गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट का परिणाम आ गया है। वहां बीजेपी उम्मीदवार सीआर पाटिल को अबतक की सबसे बड़ी जीत मिली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी नौशाध देसाई को 7,73,551 वोटों से हरा दिया है। जहां सीआर पाटिल को 10,31,065 वोट मिला है जबकि कांग्रेस के देसाई को 2,57,514 वोट मिला है। साल 2008 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद बने नवसारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहला लोकसभा चुनाव 2009 में हुआ।

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इतिहास बनाया है। उन्होंने नवसारी लोकसभा सीट से जीत का चौका लगाया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल सात विधानसभाएं हैं। इन सभी पर भी बीजेपी के ही उम्मीदवारों को जीत मिली है। नवसारी लोकसभा में सात मई को तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ था। बीजेपी ने तीन बार के विजेता सीआर पाटिल को ही फिर मैदान में उतारा था, जबकि इंडिया गुट से नौशाध देसाई उम्मीदवार पर दांव लगाया था।

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

इस निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासी वोटरों की संख्या काफी अधिक है

इस लोकसभा सीट पर मतदाताओं का सबसे बड़ा तबका बाहरी वोटरों का है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र से आए वोटरों की संख्या लगभग पचास फीसदी है। जिले की कुल आबादी 31,99,734 है। यहां आदिवासी वोटों की संख्या भी काफी है। कुल आबादी का 12 फीसदी लोग अनुसूचित जन जाति के हैं और दो फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं।

Gujarat Lok Sabha Seats Result 2024

Advertisement

नवसारी लोकसभा क्षेत्र को सातवीं सदी में नवसारिका के नाम से जाना जाता था। 1 मई 1949 को यह क्षेत्र सूरत जिले का हिस्सा था। 1964 में जब सूरत का पुनर्गठन हुआ, तब इसे वलसाड में शामिल कर दिया गया था और 1997 में इसे अलग जिला घोषित कर दिया गया।

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम (Loksabha Election 2019 Results)

उम्मीदवारपार्टीवोट
सीआर पाटिलबीजेपी9,72,739
पटेल धर्मेशभाई भीमभाकांग्रेस2,83,071
विनीता अनिरुद्ध सिंहबीएसपी9,366

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सीआर पाटिल ने कांग्रेस के पटेल धर्मेशभाई भीमभा को करीब पौने सात लाख वोटों से हराया था। सीआर पाटिल को कुल 9,72,739 वोट मिले थे, जबकि पटेल धर्मेशभाई भीमभा को 2,83,071 वोट ही मिल सके थे।

लोकसभा चुनाव 2014 परिणाम (Loksabha Election 2014 Results)

उम्मीदवारपार्टीवोट
सीआर पाटिलबीजेपी8,20,831
मकसूद मिर्जाकांग्रेस2,62,715
मेहूल पटेलआम आदमी पार्टी14,299

इसी तरह 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सीआर पाटिल ने कांग्रेस के ही मकसूद मिर्जा को करीब साढ़े पांच लाख वोटों से हराया था। सीआर पाटिल को कुल 8,20,831 वोट मिले थे, जबकि मकसूद मिर्जा को 2,62,715 वोट ही मिले थे।

लोकसभा चुनाव 2009 परिणाम (Loksabha Election 2009 Results)

उम्मीदवारपार्टीवोट
सीआर पाटिलबीजेपी4,23,413
धनसुख राजपूतकांग्रेस2,90,770
सत्यजीत जयंतीलाल शेठनिर्दलीय12,821

इस निर्वाचन क्षेत्र में 2009 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सीआर पाटिल ने कांग्रेस के ही धनसुख राजपूत को करीब एक लाख तीस हजार वोटों से हराया था। सीआर पाटिल को कुल 4,23,413 वोट मिले थे, जबकि धनसुख राजपूत को 2,90,770 वोट मिले थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो