scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Kolkata North Lok Sabha Chunav 2024: कोलकाता उत्तर से टीएमसी ने दर्ज की बड़ी जीत, बीजेपी को हराया

Lok Sabha Election 2024 Result, Kolkata North Constituency: पिछले चुनाव के दौरान टीएमसी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी यहां टीएमसी को टक्कर देने की कोशिश कर रही है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 04, 2024 18:16 IST
kolkata north lok sabha chunav 2024  कोलकाता उत्तर से टीएमसी ने दर्ज की बड़ी जीत  बीजेपी को हराया
Lok Sabha Election 2024 Result, Kolkata North Constituency: कोलकाता नॉर्थ सीट पर होगा तपस रॉय और संदीप बंदोपाध्याय (सोर्स - PTI/File)
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Result, Kolkata North Constituency: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से कांउंटिंग शुरू हुई। टीएमसी ने बड़ा उलटफेर किया है। कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर टीएमसी जीत गई है। कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय लगातार आगे चल रहे हैं। उन्हें 3,20,169 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी तापस रॉय को 2,66,785 वोट मिले हैं। इस तरह से वह 53,384 वोटों से जीते हैं।

Advertisement

इस बार कौन-कौन हैं प्रत्याशी

बीजेपी इस बार पश्चिम बंगाल में 30 से ज्यादा सीटों का टारगेट लेकर चुनावी मैदान में उतरी थी और उसी के चलते पार्टी के कोलकाता उत्तर की सीट काफी अहम है। बीजेपी ने इस सीट से बीजेपी नेता तपस रॉय को चुनाव मैदान में उतारा था और टीएमसी ने यहां से एक बार फिर सीटिंग सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को टिकट दिया था।

Advertisement

क्रम संंख्याकोलकाता नॉर्थ लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1टीएमसीसुदीप बंदोपाध्याय
2बीजेपीडॉ तपस रॉय

2019 लोकसभा चुनावों के नतीजे

पिछले चुनावों की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2019 में भी बीजेपी और टीएमसी के प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर हुई थीं। आखिरी में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय ने बीजेपी के राहुल (बिस्वजीत) सिन्हा को हरा दिया था। बंदोपाध्याय की जीत का अंतर 1,27,095 वोटों का था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीसुदीप बंदोपाध्याय474891
49.95%
बीजेपीराहुल सिन्हा347796
36.59%
सीपीएमकन्निका बोस71080
7.48%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो भी इस सीट से सुदीप बंदोपाध्याय ही जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 2014 में भी बीजेपी ने यहां से राहुल सिन्हा को ही प्रत्याशी बनाया था लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। जीतने वाले बंदोपाध्याय को 343687 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीसुदीप बंदोपाध्याय343687
23.97%
बीजेपीराहुल सिन्हा247461
17.26%
सीपीएमरूपा बागची196053
13.67%

यह देखना अहम होगा कि इस बार क्या बीजेपी यह सीट टीएमसी से छीनने में सफल हो पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो