scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Hajipur Lok Sabha Chunav Result 2024: सियासी पिक्चर के 'हीरो' बने चिराग पासवान, हाजीपुर सीट से मारी बाजी

Hajipur Lok Sabha: हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान ने जीत दर्ज की है। हाजीपुर सीट एलजेपी का गढ़ माना जाता है।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: June 05, 2024 10:36 IST
hajipur lok sabha chunav result 2024  सियासी पिक्चर के  हीरो  बने चिराग पासवान  हाजीपुर सीट से मारी बाजी
Hajipur Lok Sabha Seat: कौन जितेगा हाजीपुर लोकसभा सीट? (Jansatta Image)
Advertisement

Hajipur Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए के सहयोगी एलजेपी के चिराग पासवान ने बाजी मार ली है। चिराग पासवान ने 6,15,718 वोट से जीत दर्ज की है। चिराग पासवान को एनडीए से सीट शेयरिंग में पांच सीटें मिली थीं और इन सभी सीटों पर चिराग की पार्टी के उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इस सीट से उनके खिलाफ आरजेडी ने शिव चंद्र राम को चुनावी मैदान में उतारा था जिन्हें सिर्फ 4,45,613 वोट मिले हैं।

Advertisement

हाजीपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Hajipur Lok Sabha Elections Result 2024)

Advertisement

पार्टीप्रत्याशीवोट
एलजेपीचिराग पासवान6,15,718
आरजेडीशिव चंद्र राम4,45,613
निर्दलीयसुरेंद्र कुमार पासवान17,245
Hajipur Lok Sabha Elections Result 2024

हाजीपुर रामविलास पासवान का गढ़

हाजीपुर लोकसभा सीट अस्तित्व में आने के बाद कांग्रेस ने यहां कई सालों तक जीत दर्ज की। साल 1957 और 1962 के हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेश्वर पटेल हाजीपुर से सांसद चुने गए थे। 1977 और 1980 में जनता पार्टी के तरफ से रामविलास पासवान यहां से जीतकर संसद पहुंचे। साल 2014 में हुए आम चुनाव में रामविलास पासवान आखिरी बार हाजीपुर लोकसभा से चुनकर संसद पहुंचे। वह इस सीट से कुल आठ बार सांसद चुने गए। साल 2019 में राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से सांसद चुने गए थे।

हाजीपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Hajipur Lok Sabha Elections Result 2014)

साल 2014 के हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही एलजेपी हाजीपुर से जितने में कामयाब रही थी। इस सीट से एलजेपी के राम विलास पासवान को 4,55,652 मत मिले थे। कांग्रेस के संजीव प्रसाद टोनी को महज 2,30,152 प्राप्त हुए थे।

Advertisement

पार्टीप्रत्याशीवोट
एलजेपीराम विलास पासवान4,55,652
कांग्रेससंजीव प्रसाद टोनी2,30,152

हाजीपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Hajipur Lok Sabha Elections Result 2019)

साल 2019 के लोकसभा आम चुनाव में राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट पर राजद के शिव चंद्र राम को 2,05,449 मतों से हराया था। पशुपति कुमार पारस को 5,41,310 वोट प्राप्त हुए थे। आरजेडी के शिव चंद्र राम के मिलने वाली वोटों की संख्या 3,35,861 थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
एलजेपीपशुपति कुमार पारस5,41,310
राजदशिव चंद्र राम3,35,861
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो