होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Balurghat Lok Sabha Chunav 2024: बालुरघाट में सुकांता मजूमदार ने दूसरी बार खिलाया कमल, ममता बनर्जी के मंत्री बिप्लव मित्रा को दी मात

Balurghat Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिम बंगाल की बालुरघाट लोकसभा सीट पर बीजेपी के सुकांता मजूमदार को जीत मिली है। उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री बिप्लव मित्रा को हराया है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 04, 2024 22:42 IST
Balurghat Lok Sabha Elections 2024: बालुरघाट लोकसभा सीट पर आने लगे रुझान (सोर्स - PTI/File)
Advertisement

Balurghat Lok Sabha Chunav 2024: देश की सभी सीटों पर परिणाम आ गए हैं इन परिणामों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। इस बहुत में बंगाल की बालुरघाट सीट का भी अपना योगदान है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार सुकांता मजूमदार ने टीएमसी के बिप्लव मित्रा को हराया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मजूमदार ने मित्रा को 10,386 वोटों से करारी मात दी है। हालांकि शुरुआती रुझानों में मित्रा को बढ़त मिली हुई थी लेकिन शह और मात के चले इस खेल में जीत सुकांता मजूमदार को मिली। मजूमदार को जहां 5,74,996 वोट मिले, वहीं टीएमसी के बिप्लव मित्रा को 5,64,610 वोट मिले।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज का दिन बेहद रहा, क्योंकि बीते दिनों हुए 7 चरणों के तहत मतदान के आज नतीजे सामने आएं। इन नतीजों से पता चला की देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है।

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

कौन हैं इस बार के प्रत्याशी?

पिछले चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की बालूरघाट सीट पर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी जिसका नतीजा यह रहा था कि पार्टी यह सीट जीत गई थी। बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर अपने सेटिंग सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को चुनावी मैदान में उतारा है तो वही टीएमसी ने यहां से बिप्लब मित्रा को टिकट दिया है।

Advertisement

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीसुकांता मजूमदार5,74,996
टीएमसीबिप्लब मित्रा5,64,610
आरएसपीजॉयदेब सिद्धांत54,217

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2019 की लोकसभा चुनाव की बात करें तो बालूरघाट सीट से बीजेपी ने सुकांता मजूमदार को चुनावी मैदान में उतारा था। उन्होंने पार्टी के भरोसे को सही साबित करते हुए एक शानदार जीत दर्द की थी। इसी पर सुकांता मजूमदार को 45% वोट हासिल हुए थे जबकि दूसरे नंबर पर उनका मुकाबला कर रही टीएमसी प्रत्याशी अर्पित घोष को 42.23% वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीसुकांता मजूमदार539317
45.01%
टीएमसीअर्पिता घोष506024
42.23%
आरएसपीराने बर्मन 72990
6.09%

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करें तो बालूरघाट सीट पर टीएमसी नेता अर्पिता घोष ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने करीबी प्रत्याशी को 1 लाख से ज्यादा वोटो के अंतर से मात दी थी। इस सीट पर दूसरे नंबर के प्रत्याशी आरएसपी के विमलेंदु सरकार रहे थे। अर्पिता घोष को 2014 में 32.65 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे तो वही विवालेंदु सरकार को 24.113% वोट मिले थे। 2014 की विराट मोदी लहर के बावजूद पश्चिम बंगाल की इस सीट पर बीजेपी दूसरे नंबर पर नहीं, बल्कि तीसरे नंबर पर बड़ी मुश्किल से जगह बना पाई थी। यहां से बीजेपी के प्रत्याशी विश्वप्रिया राय चौधरी को महेश 17 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीअर्पिता घोष409641
32.65%
RSPविमलेंदु सरकार302677
24.13%
बीजेपीविश्वप्रिया रॉय चौधरी223014
17.78%
Advertisement
Tags :
Lok Sabha Chunav Result 2024लोकसभा चुनाव 2024
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement