scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Chunav Exit Poll: एग्जिट पोल से ठीक पहले PK की भविष्यवाणी बोले - हो रही है वापसी

Lok Sabha Chunav Exit Poll: लोकसभा चुनाव के लिए किए गए एग्जिट पोल के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं। इसके पहले Prashant Kishor ने अपना चुनावी अनुमान बताया है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 01, 2024 18:02 IST
lok sabha chunav exit poll  एग्जिट पोल से ठीक पहले pk की भविष्यवाणी बोले   हो रही है वापसी
Lok Sabha Chunav Exit Polls Results: क्या कहती है पीके की भविष्यवाणी? (सोर्स - PTI/File)
Advertisement

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज शाम 6बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे के पहले एग्जिट पोल के योगदान नतीजा की तस्वीर साफ कर सकते हैं। पिछले कई चुनावों के दौरान एग्जिट पोल कुछ सही साबित हुए हैं। इस बीच एग्जिट पोल्स के नतीजे आने के पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी अपनी भविष्यवाणी की है।

बता दें कि प्रशांत किशोर विपक्षी दलों के साथ चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम करते रहे हैं लेकिन आज उन्होंने विपक्षी दलों को झटका देने वाली ही भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर को लगता है कि बीजेपी 2024 में 2019 की तरह ही जीत दर्ज कर सकती है। पीके ने यह भी कहा कि बीजेपी का प्रदर्शन पिछले चुनावों से भी अच्छा हो सकता है।

Advertisement

बेहतर प्रदर्शन कर सकती है बीजेपी

दरअसल, द प्रिंट को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा है कि मेरे आकलन के अनुसार बीजेपी उसी या थोड़े बेहतर नंबरों के साथ वापस आएगी। पश्चिमी और उत्तरी भारत में मुझे सीटों की संख्या में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। पार्टी को भारत के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों से पर्याप्त समर्थन मिला है।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में महत्वपूर्ण जीत के साथ 303 सीटें हासिल की थीं। प्रशांत किशोर ने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भाजपा की सीटों की संख्या और वोट शेयर बढ़ने की बात कही है। पीके ने कहा है कि बीजेपी की तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में ताकत भी बढ़ सकती है, जो कि नतीजों के लिए अहम होने हैं।

Advertisement

इससे पहले एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा था कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बेहतरीन प्रदर्श कर सकती है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो