scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Chunav Result: कश्मीर में हिंदू प्रत्याशियों को मिले कितने वोट? कोई नहीं बचा पाया जमानत

Jammu Kashmir News: मुस्लिम बहुल्य कश्मीर घाटी में दो सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की।
Written by: Yashveer Singh
नई दिल्ली | June 06, 2024 16:14 IST
lok sabha chunav result  कश्मीर में हिंदू प्रत्याशियों को मिले कितने वोट  कोई नहीं बचा पाया जमानत
Kashmir News in Hindi: कश्मीर से इस बार तीन नए लोकसभा सासंद दिल्ली पहुंच रहे हैं (Jansatta Image)
Advertisement

Jammu Kashmir Lok Sabha Elections Result: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सबके सामने है। देश में इस बार मिली-जुली सरकार बनने जा रही है। बात अगर जम्मू कश्मीर की करें तो यहां कि पांच लोकसभा सीटों में से दो पर बीजेपी और दो पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत हासिल हुई।

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों में से दो सीटें - जम्मू और उधमपुर - जम्मू संभाग में जबकि दो सीटें - श्रीनगर और बारामूला कश्मीर संभाग में आती हैं। इसके अलावा अनंतनाग - राजौरी लोकसभा सीट राज्य के दोनों हिस्सों को कवर करती है।

Advertisement

केंद्र शासित राज्य की अनंतनाग - राजौरी, श्रीनगर और बारामूला लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीटें हैं। आइए नजर डालते हैं जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम बहुल्य सीटों पर हिंदू प्रत्याशियों के प्रदर्शन पर...

श्रीनगर लोकसभा सीट

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने जीत दर्ज की। उन्हें 356866 वोट हासिल हुए। उन्होंने पीडीपी के वाहिद उर रहमान पारा को हराया। पीडीपी प्रत्याशी को 168450 वोट हासिल हुए। यहां तीसरे नंबर पर रहे अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर रहे। उन्हें 65954 वोट हासिल हुए। श्रीनगर लोकसभा सीट पर पैंथर्स पार्टी के हकीकत सिंह ने चुनाव लड़ा। उन्हें सिर्फ 3778 वोट (.56%) हासिल हुए। वह इस सीट पर एकमात्र हिंदू प्रत्याशी थे।

Advertisement

पार्टीप्रत्याशीवोट
नेशनल कॉन्फ्रेंसआगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी3,56,866
पीडीपीवहीद उर रहमान पारा1,68,450
अपनी पार्टीमोहम्मद अशरफ मीर65,954
पैंथर्स पार्टीहकीकत सिंह3778

बारामूला लोकसभा सीट

कश्मीर संभाग की बरामूला लोकसभा सीट पर जेल में बंद निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रशीद शेख ने दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 4,72,481 वोट हासिल हुए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को हराया। उमर अब्दुल्ला को 2,68,339 वोट प्राप्त हुए। इस सीट पर तीसरे नंबर पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन (1,73,239 वोट) रहे जबकि चौथे नंबर पर पीडीपी के मीर मोहम्मद फयाज (27,488) रहे। इस सीट पर एकमात्र हिंदू प्रत्याशी अरुण कुमार रैना थे। उन्हें सिर्फ 2241 वोट (0.22%) हासिल हुए।

Advertisement

पार्टीप्रत्याशीवोट
निर्दलीयअब्दुल रशीद शेख4,72,481
नेशनल कॉन्फ्रेंसउमर अब्दुल्ला2,68,339
पीपुल्स कॉन्फ्रेंससज्जाद गनी लोन1,73,239
पीडीपीमीर मोहम्मद फयाज27,488
निर्दलीयअरुण कुमार रैना2241

अनंतनाग - राजौरी लोकसभा सीट

जम्मू-कश्मीर की इस लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद को जीत हासिल हुई। उन्होंने 521836 वोट हासिल कर पीडीपी चीफ और राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को 2,81,794 वोटों से हराया। महबूबा मुफ्ती को 2,40,042 वोट प्राप्त हुए। इस सीट पर तीसरे नंबर पर अपनी पार्टी के जफर इकबाल खान मनहास (1,42,195) रहे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
नेशनल कॉन्फ्रेंसमियां अल्ताफ अहमद5,21,836
पीडीपीमहबूबा मुफ्ती2,40,042
अपनी पार्टीजफर इकबाल खान मनहास1,42,195
निर्दलीयसुशील कुमार शर्मा9228
निर्दलीयबलदेव शर्मा6189
निर्दलीयदिलीप कुमार पंडिता3722
नेशनल आवामी यूनाइटेड पार्टीसुदर्शन सिंह2382

अनंतनाग - राजौरी लोकसभा सीट पर चार हिंदू और एक सिख प्रत्याशी ने भी चुनाव लड़ा था। इनमें से चार निर्दलीय और नेशनल आवामी यूनाइटेड पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़े। इनमें सबसे ज्यादा वोट सुशील कुमार शर्मा (9228 वोट - 0.9%) को मिला। यहां बलदेव शर्मा को 6189 वोट (0.6%), दिलीप कुमार पंडिता को 3722 वोट (0.36%)  और सिख समुदाय से आने वाले रविंदर सिंह को 2962 वोट (0.29%) प्राप्त हुए। इसके अलावा नेशनल आवामी यूनाइटेड पार्टी के सुदर्शन सिंह को 2382 वोट (0.23%) मिले।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो