scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को करेंगे बैन... सीएम भूपेश बघेल बोले- हमने बजरंगियों को ठीक कर दिया है

भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां पर बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गई है।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Nitesh Dubey
Updated: May 03, 2023 15:52 IST
छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को करेंगे बैन    सीएम भूपेश बघेल बोले  हमने बजरंगियों को ठीक कर दिया है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (ANI PHOTO)
Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 7 दिन बचे हैं और कांग्रेस पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से की है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि सरकार में आने पर वह बजरंग दल पर पाबंदी लगाएगी। वहीं कांग्रेस की इस घोषणा से देश में नया राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बजरंग दल पर पाबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बजरंग दल पर बैन को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वहां की परिस्थिति और यहां की परिस्थिति में अंतर है यहां अगर बजरंगी होने गड़बड़ की है तो उसे हम लोगों ने ठीक कर दिया है। अगर जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने की सोचेंगे। कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां पर बैन करने की बात कही गई है।"

Advertisement

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने दूध बांटने की बात कही है, तो इसका मतलब थोड़ी है कि मध्य प्रदेश और गुजरात में वह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक राज्य की जैसी परिस्थिति होती है, वहां पर वैसे ही फैसले लिए जाते हैं। बघेल ने कहा कि अगर हमारे पदाधिकारियों ने फैसला किया है कि वहां पर बजरंग दल पर पाबंदी लगाई जाएगी, तो इसका मतलब थोड़ी है यहां भी होगा, यहां के हिसाब से हम फैसला लेंगे।

भूपेश बघेल ने कहा, "बजरंगबली हमारे आराध्य हैं। प्रभु राम को ताले में रखने पर बीजेपी के लोग झूठ बोल रहे हैं। राजीव गांधी ने ताले खुलवाए थे। बजरंग दल नाम जोड़कर गुंडागर्दी कर रहे हैं। ऐसे गुंडों को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।"

Advertisement

बता दें कि जब से विवाद छिड़ा है, उसके बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण की शुरुआत में बजरंग बली की जय के नारे लगा रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने इसे मुद्दा लिया है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस बजरंग बली का अपमान कर रही हैं।

Advertisement

वहीं इस मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ध्रुवीकरण के आधार पर बीजेपी वोट लेना चाह रही है, जो सही नहीं है। मैं पीएम मोदी के बयान पर कुछ नहीं कहूंगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो