होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

CS vs KFL Dream11 Prediction: रहमानुल्लाह गुरबाज या दासुन शनाका को बनाएं कप्तान, अपनी ड्रीम 11 में चुन सकते हैं ये खिलाड़ी

CS vs KFL Dream11 Prediction Todays Match in Hindi, Colombo Strikers vs Kandy Falcons Playing 11: जनसत्ता.कॉम ने लंका प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मैच के लिए कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कंस मैच की संभावित ड्रीम इलेवन तैयार की है।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: July 02, 2024 15:33 IST
Colombo Strikers vs Kandy Falcons Dream11 Prediction Todays Match: कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कंस ड्रीम11 प्रिडिक्सन आज का मैच। (सोर्स- X/@LPLT20)
Advertisement

CS vs KFL Dream11 Prediction Todays Match, Colombo Strikers vs Kandy Falcons Playing 11: लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2024 के तीसरे मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स और कैंडी फाल्कंस (पूर्व में बीलव कैंडी) आमने-सामने होंगे यह मुकाबला मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को शाम 07:30 बजे (भारतीय समयानुसार) पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

गत चैंपियन कैंडी फाल्कंस ने शुरुआती मैच में दाम्बुला सिक्सर्स पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। दाम्बुला सिक्सर्स ने कुछ ओवर शेष रहते 183 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी ओर, कोलंबो स्ट्राइकर्स इस सीजन में पहली बार एक्शन में होगी। यह एक करीबी मुकाबला होने की उम्मीद है।

Advertisement

कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कंस मैच से पहले, यहां Dream11 प्रिडिक्शन, फैंटेसी टिप्स, पिच रिपोर्ट और मैच की फ़ैंटेसी प्रतियोगिताओं के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डाली गई है।

कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कंस हेड टू हेड

कोलंबो स्ट्राइकर्स और कैंडी फाल्कंस ने लंका प्रीमियर लीग में नौ बार एक-दूसरे का सामना किया है। कोलंबो स्ट्राइकर्स ने उनमें से आठ में जीत हासिल की, जबकि कैंडी फाल्कंस केवल एक बार जीतने में सफल रही।

Advertisement

Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report

पल्लीकेले क्रिकेट स्टेडियम बेहतरीन बल्लेबाजी पिच के लिए प्रसिद्ध है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती है। यह मैदान शानदार स्ट्रोक प्ले और धुआंधार बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त मंच तैयार करता है। एक बार जब बल्लेबाज अपनी लय हासिल कर लेते हैं तो वे अक्सर बड़े स्कोर बनाते हैं। इसके अलावा, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती जाती है।

पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर लंका प्रीमियर लीग के मुकाबलों के आंकड़े

Colombo Strikers vs Kandy Falcons Dream 11 Prediction Playing 11 Number 1

Colombo Strikers vs Kandy Falcons Dream 11 Prediction Playing 11 Number 2

Advertisement
Tags :
Colombo Starsdream 11Kandy TuskersLanka Premier League
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement