scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

बाबर, शाहीन और रिजवान को पीसीबी ने नहीं दिया एनओसी, क्या मिली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन की सजा

पीसीबी ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और रिजवान को टी20 लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया।
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: SanjaySavern
Updated: July 05, 2024 08:15 IST
बाबर  शाहीन और रिजवान को पीसीबी ने नहीं दिया एनओसी  क्या मिली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन की सजा
Pakistan cricket team (Source- AP Photo)
Advertisement

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने एनओसी देने से मना कर दिया है। तीनों खिलाड़ियों ने जीटी20 (ग्लोबल टी20 कनाडा) के लिए एनओसी मांगी थी। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह साफ किया कि राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को हमेशा पहले आना चाहिए, जिसके बाद इन खिलाड़ियों को एनओसी देने से मना कर दिया गया।

Advertisement

सख्त हुआ पीसीबी

मोहसिन नकवी ने घोषणा की कि जो खिलाड़ी घरेलू लीग के लिए एनओसी मांग रहे हैं, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज के कारण मना कर दिया जाएगा। प्रमुख टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद प्रोटोकॉल में बदलाव की घोषणा की गई। हाल ही में भारत और यूएसए के खिलाफ मुकाबले हारने के बाद मैन इन ग्रीन टी20 विश्व कप 2024 से ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नकवी ने बताया कि चयन समिति को प्रदर्शन के लिए कुछ स्तर पर जवाबदेह ठहराया जाएगा और राष्ट्रीय टीम में चयन से पहले घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए नए मानदंड निर्धारित किए जाएंगे।

Advertisement

घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं लेंगे, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से रोक दिया जाएगा। इसके अलावा, टीम की कप्तानी में बदलाव के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई, लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि इस निर्णय को लेने में पूर्व क्रिकेटरों को शामिल किया जाएगा। मोहसिन नकवी ने हाल ही में स्टार पेसर हारिस राउफ से जुड़ी घटना के बारे में भी बात की, जब हाल ही में एक प्रशंसक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था, जब वह टी20 विश्व कप के दौरान अपने परिवार के साथ यूएसए की सड़कों पर घूम रहे थे।

खिलाड़ियों की फिटनेस जरूरी

उन्होंने खुलासा किया कि राउफ को परेशान करने वाले व्यक्ति की शिकायत संघीय जांच एजेंसी (FIA) को कर दी गई। यह निर्णय पीसीबी द्वारा यह घोषणा करने के बाद लिया गया कि खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीसीबी अध्यक्ष ने जिन सबसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, उनमें से एक फिटनेस भी थी। खिलाड़ियों के लिए अब यो-यो टेस्ट सहित विभिन्न फिटनेस आकलन अनिवार्य कर दिए गए हैं और जो खिलाड़ी मानकों पर खरे उतरेंगे, उन्हें ही राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की अनुमति दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो