होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Narendra Modi Net Worth: करोड़पति हैं पीएम नरेंद्र मोदी, लेकिन नहीं है कोई घर और गाड़ी, जानें कितना है कैश और बैंक में जमा पैसा

pm narendra modi net worth: पीएम नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति? जानें कितनी नेट वर्थ...
Written by: Naina Gupta
Updated: May 14, 2024 20:52 IST
pm narendra modi net worth: पीएम नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति?
Advertisement

PM narendra modi net worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 मई 2024) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने नामांकन के समय अपना चुनावी हलफनामा भी दाखिल किया जिसमें उन्होंने अपने पास मौजूद संपत्ति की जानकारी दी है। एफिडेविट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है। इसके अलावा उनके पास कोई कार भी नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 52,920 रुपये कैश हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में 73,304 रुपये जमा है। जबकि वाराणसी ब्रांच में सिर्फ 7000 रुपये जमा हैं।

Advertisement

अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी? जानें सोना-चांदी, धन-दौलत की डिटेल

पीएम नरेंद्र मोदी के पास 2 करोड़ रुपये की FD

पीएम मोदी ने हलफनामे में पिछले 5 साल की आय की भी जानकारी दी है। 2018-19 में उन्होंने ITR में अपनी आय 11,14,230 रुपये दिखाई थी। वहीं 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये और 2022-23 में पीएम ने अपनी इनकम 23,56,080 रुपये दिखाई थी।

Advertisement

हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास 31 मार्च 2024 के पास 24,920 रुपये कैश थे। और कल यानी 13 मई 2024 को उन्होंने 28 हजार रुपये कैश निकाले। यानी उनके पास कुल 52,920 रुपये कैश हैं।

पीएम के पास एसबीआई में कुल 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी भी है।

PM मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां

पीएम नरेंद्र मोदी के पास नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स भी हैं जिनकी कीमत 9,12,398 रुपये है। पीएम ने अपने हलफनामे में सोने की चार अंगूठियां होने की भी जानकारी दी है। 45 ग्राम सोने की कीमत वाली इन अंगूठियों की वैल्यू करीब 2,67,750 रुपये है।

पीएम मोदी द्वारा हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास कुल 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपये की संपत्ति है।

वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने 1967 में एसएससी बोर्ड, गुजरात से एसएससी किया था। साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी। वहीं 1983 में उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से पीएम मोदी ने मास्टल ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की।

Advertisement
Tags :
LoksabhaLoksabha ElectionPM Narendra ModiVaranasiलोकसभा चुनाव 2024
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement