scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Charanjit Singh Channi Net Worth: जालंधर से चुनाव लड़ रहे पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी के पास कहां से आई करोड़ों की धन-दौलत?

Charanjit Singh Channi Net Worth: पंजाब की जालंधर सीट से चुनाव लड़ रहे चरणजीत सिंह चन्नी के पास कितनी संपत्ति है? जानें उनकी हर संपत्ति के बारे में...
Written by: Naina Gupta
May 28, 2024 10:45 IST
charanjit singh channi net worth  जालंधर से चुनाव लड़ रहे पंजाब के पूर्व cm चरणजीत सिंह चन्नी के पास कहां से आई करोड़ों की धन दौलत
Charanjit Singh Channi Net Worth: चरणजीत सिंह चन्नी के पास कितनी संपत्ति है?
Advertisement

Charanjit Singh Channi Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 6 चरणों में मतदान हो चुका है। अब बस 1 जून (शनिवार) को सातवें फेज की वोटिंग बाकी है और 4 जून को चुनाव परिणाम के साथ ही यह तय हो जाएगा कि मोदी सरकार सत्ता में लौटेगी या नहीं। पंजाब की हॉट सीट जालंधर के लिए भी सातवें फेज में वोटिंग होगी। यहां से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 61 साल के चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने नामांकन के समय चुनावी हलफनामा दाखिल किया। इस हलफनामे से उनके पास मौजूद चल-अचल संपत्ति के साथ-साथ उनकी पढ़ाई-लिखाई आदि के बारे में भी जानकारी मिली है।

Advertisement

चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ जालंधर सीट पर कई दूसरे मजबूत प्रतिद्वन्दी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी से पवन टीनू, बीजेपी से सुशील रिंकू, शिरोमणि अकाली दल से मोहिंदर सिंह केपी और बहुजन समाज पार्टी से बलविंदर कुमार जालंधर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि जालंधर सीट पर दलित मतदाता सबसे ज्यादा हैं और हार-जीत का फैसला भी इनके वोट से ही तय होता है। इस लोकसभा सीट पर दलित मतदाता 37 प्रतिशत हैं जबकि पूरे पंजाब में देशभर में सबसे ज्यादा दलित वोटर हैं और यह आंकड़ा 32 प्रतिशत है।

Advertisement

100-200 नहीं 77 हजार करोड़ की वारिस हैं RRR एक्टर रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी, जानिए पढ़ाई-लिखाई और करियर की डिटेल

Charanjit Singh Channi Education

चरणजीत सिंह चन्नी की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंनने पंजाब यूनिवर्सिटी से BA, LLB की डिग्री ली है। वहीं पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से उन्होंने MBA किया है। उन्होंने साल 2016 में पंजाब यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में MA भी किया है। इसके अलावा PU चंडीगढ़ से डॉक्टरेट (PhD) की भी डिग्री हासिल की है।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है। उन्होंने चुनावी एफिडेविट में बिजनेस को अपनी आय का मुख्य जरिया बताया है।

Advertisement

Charanjit Singh Channi Net Worth

-चन्नी ने हलफनामे के मुताबिक, 2018-19 में उन्होंने ITR में अपनी आय 51,81,010 रुपये, 2019-20 में 27,64,820 रुपये और 2020-21 में 24,20,900 रुपये दिखाई थी। वहीं साल 2021-22 में उनकी आय 25,68,630 रुपये और 2022-23 में 19,59,410 रुपये इनकम दिखाई थी।

Advertisement

-चन्नी की पत्नी डॉक्टर कमलजीत कौर की आय 2022-23 में 21,76,140 रुपये रही थी।

-एफिडेविट के मुताबिक, चरणजीत सिंह चन्नी के पास फिलहाल कुल 1 लाख रुपये जबकि उनकी पत्नी के पास 50 हजार रुपये कैश हैं। पंजाब के पूर्व सीएम के अलग-अलग बैंक अकाउंट में कुल 66 लाख 18 हजार 955 रुपये जमा हैं। जबकु उनकी पत्नी के पास कुल 74 लाख 98 हजार 238 रुपये डिपॉजिट हैं। उनकी पत्नी ने 2 लाख 4 हजार 500 रुपये पोस्टल सेविंग में जमा किए हैं।

-बात करें कार की तो चरणजीत सिंह चन्नी के पास एक Toyota Fotuner Sigma 4 कार है जिसकी वैल्यू 32 लाख 57 हजार रुपये है। वहीं उनकी पत्नी कमलजीत के पास एक Seltos कार है जिसकी कीमत 15,78,000 रुपये है। उनकी पत्नी के पास 30 लाख रुपये की कीमत वाली एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी है।

-चरणजीत चन्नी ने हलफनामे में अपने पास 200 ग्राम ज्वेलरी होने की बात कही है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 10 लाख रुपये है। जबकि उनकी पत्नी के पास भी करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने हैं।

-चरणजीत सिंह चन्नी ने Zimidara Filling Station के साथ 34 लाख रुपये से ज्यादा का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी दिखाया है।

-बात करें एग्रीकल्चर लैंड की तो चरणजीत सिंह चन्नी के पास कुल 62 लाख 40 हजार रुपये की वैल्यू वाली कृषि योग्य भूमि है। जबकि नॉन-एग्रीकल्चरल लैंड की कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपये है।

-वहीं उनके पास अपार्टमेंट समेत कई कमर्शियल बिल्डिंग भी हैं जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 4 करोड़ 79 लाख 43 हजार 200 रुपये है। जबकि उनकी पत्नी की अचल संपत्तिकी मार्केट वैल्यू 2,50,00,000 रुपये है। चन्नी पर 41 लाख 39,547 रुपये की कुल देनदारी भी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो