scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Indian Railway का सरप्राइज! गर्मी की छुट्टियों में नई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें पूरी लिस्ट, टाइमिंग और शेड्यूल

Northern Railway announces 16 Summer special trains: नॉर्दर्न रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी खत्म होने से पहले 16 समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।
Written by: बिजनेस डेस्क | Edited By: Naina Gupta
June 25, 2024 13:12 IST
indian railway का सरप्राइज  गर्मी की छुट्टियों में नई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान  चेक करें पूरी लिस्ट  टाइमिंग और शेड्यूल
Indian Railways Summer Special Train: नॉर्दर्न रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
Advertisement

Northern Railway Announces Summer Special Trains: स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। और देशभर में लोग लंबी छुट्टियां मनाकर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने अब देशभर में कई जगहों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। नॉर्दर्न रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर नई समर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है।

नोटिफिकेशन में नॉर्दर्न रेलवे ने कहा है, 'आम जनता की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें (समर स्पेशल ट्रेनें) चलाने का फैसला लिया है।'

Advertisement

अंबानी परिवार की बहुओं से ज्यादा अमीर हैं सानिया मिर्जा, करोड़ों का घर और कारें, सबसे कम उम्र में मिला ‘पद्म श्री’

नोटिफिकेशन रिलीज के मुताबिक, रेलवे ने कुल 5 स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। इनमें मुंबई CSMT- सीतापुर- मुंबई CSMT स्पेशल ट्रेन, सहरसा-सरहिंद-सहरसा वीकली एक्सप्रेस स्पेशल, दरभंगा-सरहिंद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल, दरभंगा-सरहिंद-दरभंगा समर स्पेशल और सहरसा-सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं।

Full list of summer special train

Train number 01083,01084 Mumbai CSMT – Sitapur – Mumbai CSMT Special train
ट्रेन संख्या 01083 और 01084 मुंबई CSMT- सीतापुर- मुंबई CSMT स्पेशल ट्रेन की कुल 8 ट्रिप आयोजित होंगी। इस ट्रेन में एक स्लीपर, जनरल क्लास और एसी कोच लगाए गए हैं।

Advertisement

ट्रेन संख्या 01083 मुंबई CSMT- सीतापुर 24, 25,28 और 29 जूव को मुंबई CSM टर्मिनस से रात 10 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। और वापसी में 01084 बनकर सीतापुर-मुंबई CSMT बनकर सीतापुर जंक्शन से 26, 27, 30 जून और 1 जुलाई को दोपहर 3 बजे चलेगी।

Advertisement

Train number 05577, 05578 Saharsa – Sirhind –Saharsa Weekly Express Special
वहीं गाड़ी संख्या 05577 और 05578 सहरसा- सरहिंद-सहरसा वीकली एक्सप्रेस स्पेशल की दो ट्रिप आयोजित होंगी। ट्रेन नंबर 05577 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 23 जून को सहरसा से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। और वापसी में गाड़ी संख्या 05578 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 25 जून को सरहिंद से सुबह 2 बजे चलेगी।

कौन हैं श्रेया घोषाल के पति शिलादित्य मुखोपाध्याय? 1406 करोड़ की कंपनी के ग्लोबल हेड, जानें करियर और पढ़ाई-लिखाई की डिटेल

Train number 05583, 05584 Darbhanga– Sirhind -Darbhanga Express Special
ट्रेन संख्या 05583 और 05584 दरभंगा-सरहिंद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल में स्लीपर,जनरल क्लास और एसी कोच ट्रेन की दो ट्रिप आयोजित होंगी। गाड़ी संख्या 05583 दरभंगा-सरहिंद स्पेशल 24 जून को तड़के सुबह 530 बजे दरभंगा स्टेशल से चलेगी। यह ट्रेन वापसी में 25 जून को सरहिंद गाड़ी संख्या 05584 बनकर सुबह 6.30 बजे रवाना होगी।

Train number 05585, 05586 Darbhanga –Sirhind – Darbhanga Summer Special
गाड़ी संख्या 05585 और 05586 में स्लीपर, जनरल क्लास और एसी कोच लगाए गए हैं और इसकी दो ट्रिप आयोजित होंगी। 05585 दरभंगा-सरहिंद स्पेशल ट्रेन 25 जून को दरभंगा से सुबह 5.30 बजे चलेगी। वापसी में यह ट्रेन 05586 सरहिंद-दरभंगा स्पेशल बनकर सरहिंद से 26 जून को सुबह 6.30 बजे चलेगी।

Train number 05551/05552 Saharsa – Sirhind –Saharsa Express Special
ट्रेन संख्या 05551/05552 सहरसा-सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन स्लीपर, जनरल क्लास और एसी कोच की दो ट्रिप आयोजित होंगी। ट्रेन संख्या 05551 सहरसा-सरहिंद स्पेशल ट्रेन 25 जून को सहरसा से शाम साढ़े सात बजे चलेगी। यह ट्रेन वापसी में 05552 बनकर सरहिंद से 27 जून को रात 2 बजे रवाना होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 टी20 tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो