scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Bank Holiday in May 2024: 1 मई को किन-किन राज्यों में सरकारी छुट्टी? जानें इस महीने बैंक कब-कब बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holiday in May 2024 List: 1 मई को Labour Day है और 'मजदूर दिवस' के दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
Written by: बिजनेस डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: April 30, 2024 17:07 IST
bank holiday in may 2024  1 मई को किन किन राज्यों में सरकारी छुट्टी  जानें इस महीने बैंक कब कब बंद  चेक करें पूरी लिस्ट
Bank Holiday in May 2024: 1 मई को बैंक हॉलिडे
Advertisement

Bank Holiday in May 2024: मई 2024 में करीब 14 दिन ऐसे हैं जब बैंकों में अवकाश रहेगा। अगर आपको बैंक में काम है तो आप उसी दिन निपटा लें जब बैंक खुले हों। मई महीने में 10 ऐसे दिन हैं जब नियमित साप्ताहिक अवकाश और छुट्टियों के चलते छुट्टी रहेगी। नेशनल बैंक इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

Advertisement

बता दें कि सरकारी छुट्टियों के साथ बैंक कब-कब बंद रहेंगे, इस बारे में फैसला देश के केंद्रीय बैंक (Reserve Bank Of India) शेड्यूल तय करता है। रीजनल हॉलिडे के अलावा हर राज्य में बैंकों की छुट्टियां वहां के क्षेत्रीय त्योहारों के हिसाब से भी तय होती है। इसके अलावा मई में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते भी मतदान वाले दिन बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement

EPFO मेंबर्स के अकाउंट में कब आएगा ब्याज? जानें ईपीएफ बैलेंस को चेक करने का क्या है तरीका, हर डिटेल

गौर करने वाली बात है कि 1 मई 2024 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के शेड्यूल में सरकारी छुट्टी रखी गई है। इस दिन मई दिवस के मौके पर सभी बड़े शहरों में बैकों में काम नहीं होगा।

complete list of bank holidays in May 2024

1 मई (बुधवार)महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, बिहारमहाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (लेबर डे)
5 मई (रविवार)पूरे देश में साप्ताहिक अवकाशरविवार
7 मई (मंगलवार)गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवालोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान
8 मई (बुधवार)पश्चिम बंगालरबींद्र जयंती
10 मई (शुक्रवार)कर्नाटकबसावा जयंती/अक्षय तृतीया
11 मई (शनिवार)पूरे देश मेंमहीने का दूसरा रविवार
12 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
13 मई (सोमवार)जम्मू और कश्मीरलोकसभा चुनाव
16 मई (गुरुवार)सिक्किमराज्य दिवस
19 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
23 मई (गुरुवार)देशभर के बड़े शहरों में छुट्टीबुद्ध पूर्णिमा
25 मई (शनिवार)अगरतला, भुवनेश्वरलोकसभा चुनाव, दूसरा शनिवार
26 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ

बता दें कि भले ही बैंकों में1 मई को काम नहीं होगा, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस की सुविधा चालू रहेगी। ग्राहक सभी हॉलिडे और नियमित छुट्टी के दिन भी बैंक की सभी सुविधाएं का फायदा बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स और एटीएम से ले सकते हैं। लेकिन अगर बैंक स्टाफ की मदद से होने वाला कोई काम है तो बैंक हॉलिडे कैलेंडर का ध्यान रखें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो