scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Indian Railway News: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें शेड्यूल, रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग की हर जानकारी

Indian Railway announces Special Trains: साउदर्न रेलवे ने चेन्नई से मंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। जानें इससे जुड़ी हर जानकारी...
Written by: Naina Gupta
Updated: June 06, 2024 15:17 IST
indian railway news  गर्मी की छुट्टियों में रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान  जानें शेड्यूल  रूट  स्टॉपेज और टाइमिंग की हर जानकारी
Indian Railway Special Train: भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
Advertisement

Indian Railway announces Special Trains: दक्षिण रेलवे ने मंगलवार (5 जून 2024) को स्पेशल बाय-वीकली एसी ट्रेन का ऐलान कर दिया। इन स्पेशल ट्रेनों को तांबरम और मंगलुरु जंक्शन के बीच चलाया गया। रेलवे ने खासतौर पर गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते इन ट्रेनों की शुरुआत की है। साउदर्न रेलवे के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों की सर्विस जून और जुलाई की शुरुआत में चालू होगी।

Advertisement

Tambaram-Mangaluru Jn AC Bi-Weekly Special Train Details

तांबरम-मंगलुरु जंक्शन एसी बाय-वीकली स्पेशल ट्रेन संख्या 06047 तांबरम स्टेशन से 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 व 30 जून को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। इन तारीखों को शुक्रवार और रविवार है। ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी।

Advertisement

25 की उम्र में सांसद बनीं प्रिया सरोज कौन हैं? अखिलेश यादव से है खास कनेक्शन, जानें कितनी है धन-दौलत और क्या करती हैं काम

वापसी की बात करें तो यह ट्रेन संख्या 06048 मंगलुरु जंक्शन - तांबरम एसी बाय-वीकली स्पेशल, मंगलुरु से 8, 10, 15,17, 22, 24, 29 और 1 जुलाई को रवाना होगी। बता दें कि इन तारीख पर शनिवार और सोमवार हैं। ट्रेन अगले दिन सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर तांबरम स्टेशन पहुंचेगी।

बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों में कुल 14 एसी थ्री टियर इकोनॉमी कोच लगाए गए हैं। वहीं 2 सेकेंड क्लस कोच हैं जो दिव्यांगजन फ्रेंडली हैं। जबकि 1 लगेज कम ब्रेक वैन भी है।

Advertisement

बात करें स्टॉपेज की तो इन ट्रेनों के स्टॉपेज चेन्नई एग्मोर, पेरंबूर, एरक्कोनम, काटपाड़ी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुप्पुर, पोदनूर, पलक्कड़, ओट्टापलम, शोरानूर, तिरूर, कोझाइकोड, वडकारा, थालास्सेरी, कन्नूर, पय्यानूर, कासरगोड और मंगलुरु जंक्शन हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो