होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Akshaya Tritiya Bank Holiday: आज निपटा लें जरूरी काम, लगातार तीन दिन सरकारी छुट्टी, अक्षय तृतीया पर यहां बंद रहेंगे बैंक

10 May Bank Holiday Akshaya Tritiya: 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर बैंक कहां-कहां बंद रहेंगे?
Written by: बिजनेस डेस्क | Edited By: Naina Gupta
May 09, 2024 13:00 IST
10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर बैंक कहां-कहां बंद?
Advertisement

Akshaya Tritiya Bank Holiday: देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व कल यानी 10 मई 2024 को धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर बैंक खुल रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कई लोगों के मन में सवाल है। बता दें कि इस दिन बसव जयंती (Basava Jayanti) भी है और आरबीआई की लिस्ट में इन दिन छुट्टी की जानकारी दी गई है। लेकिन यह छुट्टी पूरे देश में नहीं है। सिर्फ एक राज्य में ही अक्षय तृतीया/बसव जयंती के मौके पर छुट्टी है। यानी देशभर में बैंक रोज की तरह ही खुले रहेंगे और सिर्फ एक राज्य में बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में अक्षय तृतीया/बसव जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी रहेगी। यानी बेंगलुरू जैसे बड़े शहर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 11 मई को महीने के दूसरे शनिवार और 12 मई को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है।

Advertisement

गौर करने वाली बात है कि कर्नाटक में भले ही कल बैंक नहीं खुलेंगे। लेकिन आप अपने जरूरी काम मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम से पूरे कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई ऐसा काम है जो बैंक स्टाफ की मदद से ही होना है उसके लिए अब 13 मई 2024 यानी सोमवार को ही बैंक जाना होगा।

complete list of bank holidays in May 2024

1 मई (बुधवार)महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, बिहारमहाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (लेबर डे)
5 मई (रविवार)पूरे देश में साप्ताहिक अवकाशरविवार
7 मई (मंगलवार)गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवालोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान
8 मई (बुधवार)पश्चिम बंगालरबींद्र जयंती
10 मई (शुक्रवार)कर्नाटकबसव जयंती/अक्षय तृतीया
11 मई (शनिवार)पूरे देश मेंमहीने का दूसरा शनिवार
12 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
13 मई (सोमवार)जम्मू और कश्मीरलोकसभा चुनाव
16 मई (गुरुवार)सिक्किमराज्य दिवस
19 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
23 मई (गुरुवार)देशभर के बड़े शहरों में छुट्टीबुद्ध पूर्णिमा
25 मई (शनिवार)अगरतला, भुवनेश्वरलोकसभा चुनाव, दूसरा शनिवार
26 मई (रविवार)पूरे देश मेंवीकली ऑफ
Advertisement
Advertisement
Tags :
Akshaya Tritiyabank holidayBengaluruRBI
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।