scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने शेयर की नई जानकारी, 1 साल पहले चलन पर लगी थी रोक

2000 Rupee Note Ban: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को लेकर नई जानकारी शेयर की है।
Written by: बिजनेस डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: July 01, 2024 15:57 IST
2000 रुपये के नोट को लेकर rbi ने शेयर की नई जानकारी  1 साल पहले चलन पर लगी थी रोक
2000 rupee note: आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर नई जानकारी शेयर की है।
Advertisement

2000 rupee note: 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बार फिर केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नई जानकारी शेयर की है। आरबीआई ने उन नोटों के बारे में जानकारी दी है जो अब तक बैंक के पास वापस जा चुके हैं। इसके अलावा उन नोटों के बारे में भी बताया है जो अभी तक लोगों के पास मौजूद हैं।

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार (1 जुलाई 2024) को कहा कि दो हजार रुपये के 97.87 प्रतिशत नोट, बैंकों में वापस आ गए हैं। चलन से हटाए गए 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास हैं। आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

Advertisement

क्या कहा RBI ने?

चलन में 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट का कुल मूल्य 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। यह 28 जून 2024 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गया। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार 28 जून 2024 तक 2000 रुपये के 97.87 प्रतिशत बैंक नोट बैंकों में वापस आ गए हैं।’’

आमिर खान ने उसी बिल्डिंग में खरीदा करोड़ों का अपार्टमेंट जिसमें पहले से हैं 9 फ्लैट, प्रॉपर्टी डिटेल देख रह जाएंगे हैरान

7 अक्टूबर 2023 तक 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। 19 मई 2023 से 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध रही। आरबीआई के कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से लोगों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज रहे हैं।

Advertisement

IRCTC Special Trains: रेलवे ने इन दो स्टेशन के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन सर्विस, चेक करें रूट, शेड्यूल, स्टॉपेज और टाइमिंग

Advertisement

RBI की किन शाखाओं में जमा हो सकते हैं 2000 रुपये के नोट

बैंक नोट को जमा/बदलने वाले आरबीआई के 19 कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। बता दें कि नवंबर 2016 में उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को हटाए जाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाए गए थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो