scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Gaya Lok Sabha Chunav Result 2024: गया से जीतन राम मांझी ने मारी बाजी

Lok Sabha Election 2024 Result, Gaya Constituency: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी रहे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया से जीत हासिल की है।
Written by: Kuldeep Singh
Updated: June 05, 2024 10:47 IST
gaya lok sabha chunav result 2024  गया से जीतन राम मांझी ने मारी बाजी
Gaya Lok Sabha Chunav Result 2024: गया लोकसभा सीट के आज नतीजे आएंगे।
Advertisement

Gaya Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अब जीत और हार की तस्वीर सामने आने लगी है। राज्य के गया लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जीत हासिल की है। जीतन राम मांझी शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे और उन्होंने 494960 वोटों से जीत हासिल की है।

Advertisement

गया लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में जीतन राम मांझी के सामने इंडिया गठबंधन के आरजेडी से कुमार सर्वजीत थे जिन्हें 393148 वोट मिले हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की सुषमा कुमारी  को 393148 वोट मिले हैं। गया लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आता है। इस लोकसभा क्षेत्र से साल 2014 से भाजपा तो 2019 में जेडीयू जीत दर्ज कर चुकी है।

Advertisement

2024 लोकसभा चुनाव में गया का परिणाम (Gaya Lok Sabha Elections Result)

पार्टीप्रत्याशीवोट
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चाजीतन राम मांझी4,94,960
आरजेडीकुमार सर्वजीत3,93,148
बहुजन समाज पार्टीसुषमा कुमारी12,376
Gaya Lok Sabha Elections Result 2024

1952 से हीं आस्तित्व में है यह सीट

1952 लोकसभा चुनाव से 2014 के लोकसभा चुनाव तक छह बार कांग्रेस, एक बार प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी, एक बार जनसंघ, एक बार जनता पार्टी, चार बार जेडीयू, एक बार आरजेडी और चार बार बीजेपी जीत दर्ज की है।

Advertisement

2014 लोकसभा चुनाव में गया का परिणाम (Gaya Lok Sabha Elections Result)

साल 2014 में हुए लोकसभा के आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर हरी मांझी चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। वहीं जेडीयू के तरफ से जीतन राम मांझी चुनावी मैदान में थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में हरी मांझी को 3,26,230 वोट मिले थे जबकि आरजेडी के उम्मीदवार रहे रामजी मांझी को 2,10,726 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीहरी मांझी3,26,230
आरजेडीरामजी मांझी2,10,726
जेडीयूजीतन राम मांझी1,31,828

2019 लोकसभा चुनाव में गया का परिणाम ( Gaya Lok Sabha Elections Result)

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जेडीयू एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी। इस सीट से जेडीयू के टिकट पर हरी मांझी ने राजद और हम के संयुक्त उम्मीदवार जीतन राम मांझी को 1,52,426 वोटो से हराया। जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में हरी मांझी को 4,67,007 वोट मिले थे तो वहीं हम के जीतन राम मांझी को 3,14,581 वोट प्राप्त हुए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
जेडीयूहरी मांझी4,67,007
हमजीतन राम मांझी3,14,581

गया लोकसभा क्षेत्र से इस बार चुनावी मैदान में उतरने वाले जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से अलग होकर अपना पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बनया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो