scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

बिहार में ढहा एक और पुल, दो गावों के बीच आवागमन ठप होने से जनता परेशान

बिहार में लगातार पुल गिरने की खबर सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही अररिया में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया था, जिसका कुछ ही दिनों में उद्घाटन होने वाला था।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: June 22, 2024 14:01 IST
बिहार में ढहा एक और पुल  दो गावों के बीच आवागमन ठप होने से जनता परेशान
दो गावों को जोड़ने में अहम है पुल (सोर्स - सोशल मीडिया)
Advertisement

Siwan Bridge Collapsed: में पुल गिरने की घटना पिछले कुछ वर्षों में काफी आम हो गई है जिसके चलते पुल निर्माण को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही अररिया में एक निर्माणाधीन पुल गिरा था। वहीं अब सीवान में एक पुल गिरने की घटना सामने आई है, जिसके चलते पूरा आवागमन बाधित हो गया है और लोग जहां के तहां फंस गए हैं।

Advertisement

दरअसल, अचानक पुल का एक पाया धंसने लगा, देखते ही पुल नहर में समा गया है। हादसे के बाद दो गांव के बीच आवागमन बाधित हो गया है। इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग पुल के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय प्रशासन पर ही सवाल उठाने लगे हैं।

Advertisement

ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

इस पुल के गिरने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 30 साल पहले बिहार सरकार ने इस पुल का निर्माण करवायाा। था। कुछ दिन पहले ही विभाग नहर की सफाई करवाई गई थी, साथ ही नहर की मिट्टी काटकर नहर के बांध पर फेंक दी गई थी।

ग्रामीणों का दावा है कि इसी कारण पुल का पाया कमजोर हो गया और आज शनिवार को यह पाया टूट गया, जिससे पुल नहर में गिर गया। घटना के बाद प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया है।

Also Read
Advertisement

प्रशासन पर भड़के ग्रामीण लोग

वहीं, पुल हादसे के बाद इलाके में दोनों तरफ के गावों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले नहर की सफाई की गई थी, जिसमें यहां से मिट्टी काटकर नहर के बांध में फेंकी गई थी। इस से पुल का पिलर काफी कमजोर हो गया और ज्यादा लोड होने की वजह से यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि 30 फीट चौड़ा और 30 साल पुराना यह पुल था।

Advertisement

ग्रामीणों को होगी परेशानी

वही ग्रामीणों का कहना था कि पुल टूटने के बाद भी अभी तक कोई विभाग के लोग जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं, जो कि आलोचनात्मक है। ग्रामीणों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि इस पुल के टूटने के चलते उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे और एक गांव से दूसरे गांव में आने जाने के लिए यही एक पुलिया ही सहारा था।

गौरतलब है कि 18 जून को अररिया जिले सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त हो गया था। 182 मीटर का पुल कुल तीन हिस्सों में बना था,जिसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये थी जो कि बर्बाद हो गई।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो