होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Bajaj CNG Bike Freedom 125 Launched: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक हुई लॉन्च, 300 km की रेंज के साथ चलाने का खर्च आएगा 1 रुपये प्रति किलोमीटर

Bajaj Freedom 125 CNG Launched in India: बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां मिलेगी पूरी डिटेल।
Written by: भरत सिंह दिवाकर
नई दिल्ली | Updated: July 05, 2024 15:31 IST
Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी में 2 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है, जो सीट के नीचे बड़े करीने से फिट किया गया है। (फोटो-ACKO DRIVE)
Advertisement

Bajaj CNG Bike Freedom 125 Launched: बजाज ऑटो ने आज 5 जुलाई, 2024 को देश और दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली बाइक बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को महाराष्ट्र के पुणे में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया और इस लॉन्च इवेंट में बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज के साथ खास मेहमान के तौर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी खासतौर पर पर मौजूद रहे।

अगर आप भी देश की पहली सीएनजी बाइक को लेकर उत्साहित हैं इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे थे, तो यहां जान लीजिए बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की कीमत, फीचर्स, माइलेज, स्पेसिफिकेशन सहित हर छोटी बड़ी डिटेल, जो आपके लिए जरूरी है।

Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG: कीमत और वेरिएंट

बजाज ऑटो ने इस बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें पहला वेरिएंट ड्रम, दूसरा ड्रम एलईडी और तीसरा डिस्क एलईडी वेरिएंट है। जिसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये एक्स शोरूम है। बेस ड्रम वेरिएंट की कीमत 95,000 हजार रुपये, ड्रम एलईडी की शुरुआती कीमत 1.05 लाख और डिस्क एलईडी की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है। यहां बताई गई तीनों कीमत एक्स शोरूम हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन और रेंज

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। CNG टैंक को सीट के नीचे बड़े करीने से रखा गया है। यह इंजन 9.5 पीएस की पावर और और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 300 किलोमीटर की रेंज देती है।

Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG: खास बातें क्या है ?

बाइक में CNG और पेट्रोल भरने के लिए एक कॉमन फ्यूल टैंक कैप कवर दिया गया है। एक और खासियत ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स एलईडी कंसोल है।

Bajaj Freedom 125 CNG: कलर ऑप्शन

यह सात रंगों में उपलब्ध है, जैसे कि कैरिबियन ब्लू, प्यूटर ग्रे/ब्लैक, साइबर व्हाइट, एबोनी ब्लैक/ग्रे, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे/येलो और एबोनी ब्लैक/रेड।

Advertisement
Tags :
auto newsbajaj autobike launchCar Bike NewsCNG
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement