पहले मैच में हुई जमकर कुटाई, अब टीम इंडिया की लाज बचाई

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आखिरी मुकाबले में हराकर 3 टी20 मैचों की सीरीज में सांत्वना भरी जीत हासिल की। 

इस जीत में टीम की युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल का अहम रोल रहा। 

श्रेयंका ने इसी सीरीज के पहले मैच में डेब्यू किया था। वह काफी महंगी साबित हुई थी। 

तीसरे टी20 में श्रेयंका ने चार ओवर में केवल 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

श्रेयंका को उनकी इस उपलब्धि के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

उन्होंने जीत के बाद कहा कि वह पहली बार यह अवॉर्ड पाकर खुश हैं। 

श्रेयंका ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग और इंडिया ए में खेलने का उन्हें फायदा मिला।