IND VS SA: सेंट जॉर्ज पार्क में 4 साल बाद होगा T20,पहली बार खेलेगा भारत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा।

गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच नहीं हुए हैं। 16 साल में यहां सिर्फ 3 मैच ही हुए हैं।

गकेबेरहा में पहला T20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2007 में हुआ था। फरवरी 2020 बाद कोई T20 मैच नहीं हुआ।

गकेबेरहा में भारतीय टीम पहली बार कोई T20 मैच खेलेगी। साउथ अफ्रीका की टीम 3 T20 मैच खेल चुकी है। 

सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ्रीका की टीम 3 T20 मैच खेली है और 2 जीती है। 1 में उसे हार का सामना पड़ा है।

दिसंबर 2007 में सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए पहले T20में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया था।

दिसंबर 2012 में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 33 रन से हराया था। यह इस वेन्यू पर दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच था। 


फरवरी 2020 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया था। इस ग्राउंड पर यह तीसरा T20 इंटरनेशनल था।