होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

हरियाणा पुलिस के ASI ने निकाली शराबी ड्राइवर की ऐंठ, जान जोखिम में डाल बचाई कई जिंदगियां; देखें वायरल वीडियो

हरियाणा पुलिसकर्मी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर शराबी ड्राइवर को काबू किया। इस दौरान कार में सवार दूसरे व्यक्ति कूद कर जान बचाते हुए दिखाई दिए।ने आया है।
Written by: ट्रेंडिंग न्‍यूज टीम | Edited By: kapiltiwari
Updated: June 22, 2024 19:25 IST
हरियाणा पुलिस के ASI ने एक शराबी ड्राइवर को अपनी जान पर खेलकर दबोच लिया।
Advertisement

हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक गाड़ी को रोकने के प्रयास में अपनी जान तक जोखिम में डालता दिख रहा है। हालांकि वीडियो पूरा देखने के बाद पता चलता है कि वह पुलिसकर्मी ना सिर्फ उस गाड़ी को रोकने का प्रयास करता है बल्कि कई लोगों की जिंदगी भी बचाने की कोशिश करता है। जी हां, वायरल वीडियो फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ का बताया जा रहा है जहां इस पुलिसकर्मी ने राजस्थान नंबर की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत ड्राइवर पुलिसवाले को चकमा देकर भागने की फिराक में था, लेकिन फिर तो पुलिसवाले ने उस ड्राइवर की ऐंठ निकाल दी और गिरेबान से घसीटते हुए थाने ले गया।

कागज मांगते वक्त हुई बहसबाजी

यह पूरी घटना बल्लभगढ़ बस स्टैंड की बताई जा रही है, जहां शुक्रवार की शाम को एक राजस्थान नंबर की गाड़ी का ड्राइवर सवारी उठा रहा था। तभी ASI प्रेम प्रकाश उस जगह पर पहुंच गए और ड्राइवर से कागज मांगे, लेकिन शराब के नशे में धुत ड्राइवर पुलिसवाले से बहस करने लगा और बहसबाजी के दौरान वहां से भागने की कोशिश की। तभी प्रेम प्रकाश अपनी जान जोखिम में डालते हुए गाड़ी के दरवाजे पर लटक गए और ड्राइवर को भागने नहीं दिया। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी को काफी आगे तक घसीटा, लेकिन प्रेम प्रकाश ने गाड़ी नहीं छोड़ी।

Advertisement

चलती गाड़ी से कूदे लोग

इस दौरान गाड़ी के अंदर बैठी सवारियां भी रिस्क में थीं, क्योंकि ड्राइवर और पुलिसवाले के बीच चाबी को लेकर चल रही छीना-झपटी के दौरान गाड़ी इधर-उधर लहराती हुई दिखी। रोड पर लोगों की भीड़ में थी। गाड़ी के टेढ़-मेढ़ा चलने के दौरान ही अंदर से 2 सवारियां चलती गाड़ी से कूद गईं और किसी तरह अपने को बचाया। इस जद्दोजहद में गाड़ी रोड किनारे डिवाइडर पर भी चढ़ गई, लेकिन पुलिसवाले ने ड्राइवर को भागने नहीं दिया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होती हुई दिखी। आखिर में पुलिसकर्मी ने ड्राइवर को दबोच लिया और गिरेबान पकड़कर थाने ले गया।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। अधिकतर लोग पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अन्य एक यूजर ने कहा है कि ड्राइवर ने सही किया क्योंकि राजस्थान और हरियाणा में पुलिसवाले दबंगई करते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
HaryanaHaryana NewsHaryana Policetrendingtrending newstrending on twittertrending videos
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement