होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Realme C65 5G की भारत में एंट्री, दाम सिर्फ 9999 रुपये से शुरू

Realme C65 5G Launched: रियलमी सी65 5जी स्मार्टफोन को 6 जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। जानें सारे फीचर्स...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
April 26, 2024 17:46 IST
Realme C65 5G Launch: रियलमी सी65 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
Advertisement

Realme C65 5G launched: रियलमी ने आज यानी 26 अप्रैल को भारत में अपनी C-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। रियलमी सी65 स्मार्टफोन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है। Realme C65 5G में 50MP रियर, 5000mAh बैटरी और 6जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) में क्या-कुछ है खास?

Realme C65 5G price in India

4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले रियलमी सी65 5जी स्मार्टफोन की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,499 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 12,499 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को 26 अप्रैल को फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया पर अर्ली बर्ड सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि फोन की पहली सेल ऑफलाइन स्टोर्स पर भी 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Advertisement

Internet News: भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल, 93 करोड़ से ज्यादा लोग धड़ाधड़ चला रहे इंटरनेट

पहली सेल के तहत कंपनी कुछ ऑफर्स भी दे रही है। ग्राहक 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को SBI, HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड व EMI ऑप्शन के साथ लेने पर 500 रुपये तक छूट पा सकते हैं। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर 1000 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा। नए फोन को देश में फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Advertisement

Realme C65 5G specifications

फोन को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ लॉन्च किया गया है। रियलमी सी65 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी (1,604 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है। हैंडसेट में 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 दिया गया है। फोन को 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G: रियलमी ने भारत में लॉन्च किए सस्ते फोन, इनमें है 5000mAh बैटरी और 16GB तक रैम

रियलमी सी65 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.6mm x 76.1mm x 7.89mm और वजन 190 ग्राम है।

Realme C65 5G स्मार्ठफोन में AI पावर्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Advertisement
Tags :
RealmeRealme phonerealme smartphonesSmartphone
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।