होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Oppo K12 की बाजार में जोरदार एंट्री, 5500mAh बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और 512GB स्टोरेज

Oppo K12 Features: ओप्पो के इस नए फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जानें फोन की कीमत व फीचर्स...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
April 26, 2024 18:42 IST
Oppo K12 launch: ओप्पो के12 स्मार्टफोन लॉन्च
Advertisement

Oppo K12 launched: ओप्पो ने चीन में अपनी K-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के12 स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई ह। नया Oppo K12 डुअल रियर कैमरा सेटअ और 5500mAh बैटरी के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि यह फोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 4 का रीब्रैंडेड वर्जन है। जानिए इसकी कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

Oppo K12 price

चीन में ओप्पो के12 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन (करीब 20,700 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,499 युआन (करीब 28,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को चीन में Oppo China के स्टोर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री 29 अप्रैल से शुरू होगी।

Advertisement

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Realme C65 5G की भारत में एंट्री, दाम सिर्फ 9999 रुपये से शुरू

Oppo K12 specifications

ओप्पो के12 स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.8 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 सेंसर भी है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Advertisement

OTT मार्केट में भूचाल! JioCinema का धमाका, मात्र 29 रुपये में महीनेभर अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट और IPL फ्री, Netflix व Prime Video को टक्कर

Oppo K12 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी (2,412 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1100 निट्स तक की पीक ब्राइनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के12 में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.5mm x 75.3mm x 8.4mm और वजन 186 ग्राम है।

Advertisement
Tags :
OPPOOPPO phoneoppo smartphones
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।