होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Motorola Razr 50 Ultra की भारत में धमाकेदार एंट्री, इस फ्लिप फोन में है 4 इंच बड़ी इनर स्क्रीन, 4000mAh बैटरी, जानें दाम व सारे फीचर्स

Motorola Razr 50 Ultra Launched in India: मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 4 इंच बड़ी इनर स्क्रीन और 4000mAh बड़ी बैटरी दी गई है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
July 04, 2024 21:19 IST
Motorola Razr 50 Ultra Launch: मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा भारत में लॉन्च
Advertisement

Motorola Razr 50 Ultra launched: मोटोरोला ने भारत में अपनी Razr Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा क्लैमसेल स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन के साथ आता है। फोन में 4 इंच बड़ी कवर डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और IPX8 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Motorola Razr 50 Ultra को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। जानें इस हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Motorola Razr 50 Ultra price in India

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन मिडनाइड ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज़ कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट की बिक्री Amazon Prime Day 2024 सेल में होगी। प्राइम डे सेल 20 और 21 जुलाई को आयोजित होगी। फोन को मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और सभी बड़े रिटले स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Advertisement

Jio, Airtel, VI Plans: महंगे हुए मोबाइल रिचार्ज, जियो-एयरटेल-वोडाफोन में किसका नया प्लान सबसे सस्ता, जानें सारे फायदे

अर्ली बर्ड सेल के तहत कंपनी ग्राहकों को 5000 रुपये डिस्काउंट ऑफर कर रही है। चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके अलावा इस डिवाइस को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

Advertisement

Motorola Razr 50 Ultra specifications

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.9 इंच फुलएचडी (1,080x2,640 पिक्सल) LTPO pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 413ppi है। हैंडसेट में 4 इंच(1,080x1,272 पिक्सल) LTPO pOLED डिस्प्ले मिलती है जो HDR10 सपोर्ट करती है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 14 दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन का फ्रेम ऐल्युमिनियम से बना है।

JIO Airtel New Recharge Plan 2024: जियो और एयरटेल ने महंगे किए रिचार्ज, जानें अब कौन दे रहा ज्यादा फायदा, चेक करें सारे नए प्लान

Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा मिलते हैं। मोटोरोला के इस फोल्डेबल फोन में इनर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कैमरा कई AI-पावर्ड टूल्स जैसे एक्शन इंजन, ऑटो स्माइल कैप्चर और जेस्चर कैप्चर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथू, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में तीन माइक्रोफोन्स और साइड पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी है। इस फोल्डेबल फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Razr 50 Ultra को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन अनफोल्ड रहने पर 73.99 x 171.42 x 7.09mm और फोल्ड रहने पर 73.99 x 88.09x 15.32mm रहता है और इसका वजन 189 ग्राम है।

Advertisement
Tags :
motorolamotorola phonemotorola smartphones
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement