scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Motorola Edge 50 Pro: Pantone-वैलिडेशन और AI फीचर्स वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दाम कम

Motorola Edge 50 Pro Launch in India Today: : मोटोरोला ने आज भारत में पहला AI Phone मोटोरोला एज 50 प्रो लॉन्च कर दिया। जानें इसकी सारी खासियतें...
Written by: Naina Gupta | Edited By: Naina Gupta
Updated: April 03, 2024 13:42 IST
motorola edge 50 pro  pantone वैलिडेशन और ai फीचर्स वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च  दाम कम
Motorola Edge 50 Pro Launched: मोटोरोला एज 50 प्रो लॉन्च
Advertisement

Motorola Edge 50 Pro laucnhed: मोटोरोला ने अपना पहला AI-पावर्ड स्मार्टफोन बुधवार (3 अप्रैल 2024) को भारत में लॉन्च कर दिया। Motorola Edge 50 Pro कंपनी का नया हैंडसेट है। कंपनी का कहना है कि Pantone-वैलिडेशन वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है और इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो इंडस्ट्री में पहली बार ऑफर किए जा रहे हैं। इस फोन में AI-पावर्ड Pr-Grade कैमरा और Pantone SkinTone-validated डिस्प्ले दी गई है।

Advertisement

Motorola Edge 50 Pro Price

मोटोरोला एज 50 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 35,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। HDFC कार्ड यूजर्स के साथ हैंडसेट को 2,250 रुपये तक की डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 2000 रुपये तक की छट भी मिलेगी।

Advertisement

Portable AC Cooler: गर्मी में लगेगी सर्दी! मात्र 1500 रुपये में घर लाएं ये छोटू पोर्टेबल मिनी एसी कूलर, मल्टीपल हैं फीचर्स

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को मून लाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी कलर में लॉन्च किया गया है। इसका वजन 186 ग्राम है। एज 50 प्रो के मून लाइट पर्ल वेरियंट को हैंडमेड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन AI थीम सपोर्ट करता है और यूजर के आउटफिट या किसी और स्टाइल से मैचिंग के लिए वॉलपेपर जेनरेट कर सकता है।

Realme 12x 5G की भारत में एंट्री, कम दाम में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज

Advertisement

Motorola Edge 50 Pro Features

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.67 इंच pOLED स्क्रीन दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। लो ब्राइटनेस में स्क्रीन फ्लिकरिंग को कम करने के लिए DC dimming सपोर्ट भी है। एज 50 प्रो की डिस्प्ले 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Pantone SkinTone-Validation के चलते एज 50 प्रो ह्यूमन स्किन टोन का बेहतर स्पेक्ट्रम पेश करता है।

Advertisement

Motorola Edge 50 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें AI-पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा दिया गया है। इस कैमरे में 50MP प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी है जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है।

एज 50 प्रो में कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें AI का इस्तेमाल किया गया है। इसमें AI adaptive stabilisation, intelligent autofocus tracking, advanced long exposure और tilt-shift मोड भी हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 14 OS बेस्ड Hello UI दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में तीन बड़े ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 125W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो