scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Moto G Stylus 5G (2024): 32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Moto G Stylus 5G (2024) Launch: मोटो जी स्टायलस 5जी (2024) स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
May 10, 2024 16:24 IST
moto g stylus 5g  2024   32mp सेल्फी कैमरा  5000mah बैटरी और 256gb स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लॉन्च  जानें कीमत व फीचर्स
Moto G Stylus 5G (2024): मोटो जी स्टायलस 5G स्मार्टफोन लॉन्च
Advertisement

Moto G Stylus 5G (2024) Launched: मोटोरोला ने अपनी G-Series में नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटो जी स्टायल 5जी (2024) मॉडल फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध कराया गया है। इस डिवाइस में रियर पर वीगन लेदर फिनिश दी गई है। फोन बिल्ट-इन स्टायलस के साथ आता है और इसमें 6.7 इंच फुलएचडी+ pOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास।

Moto G Stylus (2024) Specifications

मोटो जी स्टायलस 5G (2024) में 6.7 इंच फुलएचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।

Advertisement

कैमरे की बात करें तो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। प्राइमरी रियर कैमरे से 60FPS पर फुलएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं फ्रंट कैमरा डुअल कैप्चर मोड (Dual Capture Mode) ऑफर करता है।

Aadhaar News: इस तारीख तक फ्री अपडेट करें आधार कार्ड, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जान लें डेडलाइन

फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं जो डॉल्बी एटमस के साथ आते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Advertisement

फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Advertisement

Moto G Stylus (2024) Price

मोटो जी स्टायलस 5G (2024) को कैरेमल लाटे और स्कारलेट वेव कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 399.99 डॉलर है। डिवाइस को 30 मई से बड़े रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो