होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

LG का कमाल! भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा 97 इंच स्क्रीन वाला OLED Smart TV, घर बन जाएगा एकदम थिएटर!

LG 97 inch OLED Smart TV: एलजी ने भारत में थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देने वाला नया 97 इंच बड़ा OLED Smart TV लॉन्च किया है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
May 17, 2024 15:41 IST
LG AI MiniLED TV: एलजी ने भारत में 98 इंच स्क्रीन वाले नए टीवी से पर्दा उठाया है।
Advertisement

World's largest 97 inch OLED AI smart TV launched: एलजी ने भारत में AI (Artificial Intelligence) फीचर्स वाली टीवी सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने 97 इंच वाला दुनिया का सबसे बड़ा OLED Smart TV- LG OLED97G4 भी पेश किया है। 97 इंच स्क्रीन वाला यह 4K Smart TV देश में α11 AI प्रोसेसर और WebOS के साथ लॉन्च किया गया है। जानें इसमें क्या-कुछ है खास…

एलजी के मुताबिक, इन टेलिविजन में AI अपस्केलिंग और AI Picture Pro जैसी टेक्नोलॉजीज दी गई हैं। इन टेक्नोलॉजी के साथ टीवी, इमेजेज को शार्प करने के लिए पिक्सल-लेवल एनालिसिस के लिए AI का इस्तेमाल करता है। कलर्स को बेहतर करने के लिए भी एलजी AI टेक्नोलॉजीज का यूज कर रही है।

Advertisement

गर्मी में लगेगी ठंडी! एसी को दीवार या खिड़की पर फिट करने की टेंशन खत्म, किराए का घर हो या ऑफिस-दुकान, कहीं भी उठाकर ले जाएं Cruise Portable AC

एआई फीचर्स वाले इन स्मार्ट टीवी की लेटेस्ट रेंज में 42 इंच स्क्रीन से 97 इंच स्क्रीन तक के टीवी लॉन्च किए गए हैं। इन टीवी मॉडल्स में 4K रेजॉलूशन तक टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा इनमें 144 हर्ट्ज़ अल्ट्रा-फास्ट रिफ्रेश रेट, HDMI 2.1 पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

Advertisement

OLED मॉडल्स के अलावा एलजी ने भारत में नए स्मार्ट टीवी और QNED टेक्नोलॉजी की भी घोषणा की है। इन टेलिविज़न में वर्चुअल 9.1.2 सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Reliance Jio का नया धमाका! जियो के सभी यूजर्स को मिलेगा OTT FanCode का फ्री सब्सक्रिप्शन, देख पाएंगे Formula 1 (F1) और क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग

इसके अलावा एलजी की नई स्मार्ट टीवी रेंज में 5 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट (WebOS), डॉल्बी एटमस, डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये टीवी, वायरलेस स्क्रीन/कॉन्टेन्ट-शेयरिंग टेक्नोलॉजी जैसे Apple AirPlay और Google Chromecast भी सपोर्ट करते हैं।

LG के नए AI TV रेंज के 43 इंच- QNED82T टीवी मॉडल की कीमत 62,990 रुपये है। 65 इंच स्क्रीन वाले LG QNED90T (Mini LED) टीवी का दाम 1,89,990 रुपये है। वहीं 42 इंच स्क्रीन वाले सबसे अफॉर्डेबल OLED पैनल का दाम 1,19,990 रुपये है। जबकि 55 इंच स्क्रीन वाले LG OLED evo G4 AI टीवी मॉडल का दाम 2,39,990 रुपये है। वहीं फ्लैगशिप LG OLED97G4 टीवी मॉडल की कीमत 20,49,990 रुपये है।

Advertisement
Tags :
LGsmart tvsmart tvs
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement