scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

24GB तक रैम सपोर्ट और 108MP कैमरे वाला अफॉर्डेबल Infinix GT 20 Pro लॉन्च, जानें कीमत व सारे फीचर्स

Infinix GT 20 Pro Launched: इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन को 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: April 29, 2024 10:02 IST
24gb तक रैम सपोर्ट और 108mp कैमरे वाला अफॉर्डेबल infinix gt 20 pro लॉन्च  जानें कीमत व सारे फीचर्स
Infinix GT 20 Pro Launch: इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो लॉन्च
Advertisement

Infinix GT 20 Pro Launched: इनफिनिक्स ने सऊदी अरबिया में अपना नया गेमिंग फोन लॉन्च कर दिया है। Infinix GT 20 Pro कंपनी का लेटेस्ट फोन है और पिले साल (2023) में लॉन्च हुए जीटी 10 प्रो का अपडेटेड वर्जन है। नया इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो फोन C-शेप वाली RGB-लाइट डिजाइन के साथ आता है। इसमें डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिप, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जानें नए इनफिनिक्स स्मार्टफोन की कीमत व खूबियों के बारे में विस्तार से…

Infinix GT 20 Pro specifications, features

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो स्लिम बेज़ल्स के साथ आती है। इस फोन में नीचे की तरफ सिर्फ 2.1mm स्लिम बेज़ल हैं और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.3 प्रतिशत है। डिस्प्ले 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

Advertisement

Oppo K12 की बाजार में जोरदार एंट्री, 5500mAh बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और 512GB स्टोरेज

इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में OIS के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

GT 20 Pro में डाइमेंसिटी 8200 Ultimate चिपसेट दिया गया है। इस हैंडसेट में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 ज ीबी तक स्टोरेज मिलती है। फोन में 12 जीबी तक वर्चुअल रैम फीचर भी है यानी यूजर्स 24 जीबी तक रैम सपोर्ट पा सकते हैं।

Advertisement

इनफिनिक्स की इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन PD 3.0, Hyper Charge Mode और Bypass Charging सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS 14 पर चलता है और ब्लोटवेयर-फ्री एक्सपीरियंस ऑफर करता है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि फोन में दो बड़े ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड और 3 साल का सिक्यॉरिटी पैच अपडेट मिलेंगे। इस हैंडसेट में JBL के डुअल स्पीकर्स और एक x-axis लीनियर मोटर दी गई है।

Advertisement

Infinix GT 20 Pro price

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। 12 जीबी रैम वेरियंट को 346 डॉलर (करीब 28,864) रुपये में सऊदी अरबिया की रिटेलर साइट Extra.com पर लिस्ट किया गया है। यह फोन सिल्वर, ब्लू और औरेंज कलर में लिया जा सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो