होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Indian Railway का सरप्राइज! इन जगहों के लिए किया समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें पूरी लिस्ट, स्टॉपेज और टाइमिंग

Indian Railway's Summer Special Trains: भारतीय रेलवे ने गर्मियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।
Written by: Naina Gupta
Updated: April 26, 2024 21:29 IST
इंडियन रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।
Advertisement

Indian Railways Summer Special Trains: भारतीय रेलवे समय-समय पर खास मौकों के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान करती रहती है। अब एक बार फिर गर्मियों की छुट्टियों से पहले रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। हम आपको बता रहे हैं उन ट्रेनों की पूरी लिस्ट के बारे में जो खासतौर पर गर्मियों में चलाई जाएंगी। चेक करें ट्रेन नंबर, रूट, टाइमिंग और शेड्यूल की पूरी जानकारी…

  1. 1. 09557/09558 Bhavnagar-Delhi Cantt –Bhavnagar Special train (18 Trips)
    ट्रेन संख्या 09557 भावनगर-दिल्ली कैंट स्पेशल की कुल 18 ट्रिप आयोजित की जाएंगी। यह ट्रेन 5 मई 2024 से 8 जून 2024 के बीच हर शुक्रवार चलेगी।

यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर भावनगर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वहीं रिटर्न जर्नी की बात करें तो ट्रेन नंबर 09558 दिल्ली कैंट से हर शनिवार दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 12 बजकर 25 मिनट पर भावनगर पहुंचेगी।

Advertisement

Bank Holidays: क्या आपके शहर में भी कल सरकारी छुट्टी? जानें किन-किन जगहों पर अगले तीन दिन नहीं खुलेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

इस ट्रेन में जनरल, एसी और स्लीपर क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं।

Advertisement

  1. 2.09335/ 09336 INDORE-HOWRAH-INDORE   Special train (2 Trips)

ट्रेन संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा की दो ट्रिप आयोजित की जाएंगी। यह ट्रेन 26 अप्रैल 2024 को इंदौर से रात 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और और 28 अप्रैल को सुबह 7 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन 09336 बनकर हावड़ा से 28 अप्रैल की सुबह 10 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर क्लास डिब्बे लगाए गए हैं।

  1. 3.09043/09044 Bandra Terminus – Barauni Jn. – Bandra Terminus  Special train (02 Trips)
    ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन की कुल 2 ट्रिप आयोजित की जाएंगी। यह ट्रेन 26 अप्रैल को रात 11 बजे मुंबई बांद्रा टर्मिनस से चलेगी और 28 अप्रैल रात 11.30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन 09044 बरौनी जंक्शन से 29 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और 1 मई को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इस ट्रेन में सभी डिब्बे स्लीपर क्लास हैं।

  1. 4.01109/01110 Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus - Gorakhpur- Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Special (04 Trips)

गाड़ी संख्या 01109 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर की कुल 4 ट्रिप आयोजित की जाएंगी।

गाड़ी संख्या 01109 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 28 अप्रैल और 2 मई को चलेगी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले 30 अप्रैल व 4 मई की सुबह 8.20 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

वापसी में 01110 गोरखपुर से 30 अप्रैल और 4 मई को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी 1 व 6 मई को रात 11 बजकर 15 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी।

इस पूरी ट्रेन में AC कोच लगाए गए हैं।

  1. 5.03423/03424 Bhagalpur – Haridwar – Bhagalpur  Special train (18 Trips)
    इंडियन रेलवे इस ट्रेन की कुल 18 ट्रिप आयोजित करेगी।

03423 BGP – HW  SPL 29 अप्रैल से 24 मई तक हर सोमवार चलेगी। ट्रेन भागलपुर से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 55 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी।

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03424 HW – BGP  SPL 30 अप्रैल से 25 मई 2024 तक हर मंगलवार चलेगी। हरिद्वार से यह ट्रेन रात 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात 9 बजकर 20 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में एसी, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास कोच लगाए गए हैं।

  1. 6.06225/06226 SSS HUBBALLI JN -YOG NAGARI RISHIKESH - SSS HUBBALLI JN Summer Exp special (10 Trips)

इस ट्रेन की कुल 10 ट्रिप आयोजित की जाएंगी।

ट्रेन संख्या 06225 SSS HUBBALLI -YOG NAGARI RISHIKESH 29 अप्रैल से 27 मई के बीच हर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन हुबली जंक्शन से रात 9 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और बुधवार शाम 6 बजकर 45 मिनट पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।

वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 06226 YOG NAGARI RISHIKESH - SSS HUBBALLI - 2 मई से 30 मई के बीच हर गुरुवार शाम 5 बजकर 55 मिनट पर चलेगी। और शनिवार शाम 5.30 बजे हुबली जंक्शन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में एसी, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के डिब्बे लगाए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Indian Railwayindian railway irctcIndian Railwaysindian railways newsirctc trainSpecial trainsSummer special traintrain
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।