scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

AC चलाते हैं और बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं? इन 5 टिप्स से कम हो जाएगा खर्च, हर महीने होगी हजारों की बचत

How to reduce electricity bill while using AC: एसी चलाते हैं और बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं तो अपना ले ये 5 टिप्स। जानें कैसे आप कम कर सकते हैं अपना बिजली का बिल...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क
Updated: May 23, 2024 13:56 IST
ac चलाते हैं और बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं  इन 5 टिप्स से कम हो जाएगा खर्च  हर महीने होगी हजारों की बचत
How to reduce electricity bill while using AC: एसी चलाते हैं तो बिजली का बिल कैसे कम करें।
Advertisement

How to reduce electricity bill while using AC: सूरज के निकलते ही बाहर तेज धूप चुभने लगती है और घर के अंदर गर्मी से बुरा हाल हो जाता है। 9-10 बजे सुबह के बाद तापमान इतना बढ़ जाता है कि पंखे भी गर्म हवा फेंकने लगते हैं। इतनी गर्मी में कूलर और AC से काफी राहत मिलती है। लेकिन जब तापमान बढ़ता है तो एयर कंडीशनर यानी AC बड़ा सहारा बन जाता है और गर्मी में भी सर्दी जैसा अहसास होता है। लेकिन गर्मियों में AC चलाने के चलते बिजली बिल इतना ज्यादा आता है कि लोग टेंशन में आ जाते हैं। जबकि टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है, अगर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो बिल ज्यादा नहीं आएगा। तो चलिए आज हम आपको 5 टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप ज्यादा देर तक एसी चलाने पर भी बिजली बिल में कटौती कर सकते हैं।

Advertisement

टेंपरेचर का ध्यान रखें

बेहतर कूलिंग के लिए AC को हमेशा एक टेंपरेचर पर सेट कर दें। अधिकतर लोग एयर कंडीशनर को 18 या 20 पर चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा आता है। एसी के लिए 24 डिग्री टेंपरेचर स्टैंडर्ड माना जाता है। ज्यादा कूलिंग भी करना हो तो 16 या 18 पर सेट ना करें। इससे बिजली बिल बढ़ जाएगा।

Advertisement

108MP कैमरे वाला Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

AC की रेगुलर सर्विस करवाएं

बेहतर कूलिंग पाने के लिए सबसे जरूरी है AC की रेगुलर सर्विस कराते रहें। रेगुलर सर्विस ना कराने की वजह से AC की कूलिंग खराब हो जाती है। इसके आलावा लीकेज की समस्या भी हो सकती है। AC में लीकेज होने से वह अच्छे से कूलिंग नहीं कर पाएगा, जिससे आपका बिजली की खपत भी ज्यादा होगी।

AC के साथ करें पंखे का इस्तेमाल

अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजली बिल कम आए तो आप पंखा का यूज कर सकते हैं। एयर कंडीशनर से बेहतर कूलिंग पाने के लिए टेंपरेचर कम करने के बजाए अपने कमरे का पंखा ऑन कर लें। इससे एयर कंडीशनर की हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होगी और थोड़ी देर में पूरा रूम ठंडा हो जाएगा। फिर ज्यादा देर तक AC चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisement

Best Budget Smartwatches: धूम मचाने आईं 3000 से कम वाली Boat, Amazfit, UNIX और Itel की नई स्मार्टवॉच, जानें दाम व फीचर्स

Advertisement

कोशिश करें कमरे में धूप ना आए

किसी भी रुम के अंदर खिड़की या दरवाजे से धूप आएगी तो कमरा तेजी से गर्म होगा। इसलिए कोशिश करें कि धूप कमरे में ना आए। अगर कमरे में धूप आएगी तो एयर कंडीशनर चलाने पर भी आपको ठंडक का अहसास नहीं होगा। और अगर आप लंबे समय तक न्यूनतम तापमान पर एसी चलाते रहेंगे तो बिजली के बिल में तो बढ़ोतरी होगी लेकिन ठंडक नहीं मिलेगी। इसलिए कमरे में धूप नहीं आए, इसका इंतजाम जरूर कर लें। ऐसा करने से एसी कम समय चलेगा और बिजली भी कम खर्च होगी।

टाइमर सेट करें

जब भी एसी ऑन करें तो अपनी जरूरत के हिसाब से टाइमर जरूर सेट करें। कई बार ऐसा होता है कि हम रात में या दिन में एसी ऑन कर देते हैं और उसके बाद ऑफ करना भूल जाते हैं। इसके साथ ही बिजली भी खर्च होती है। लेकिन एसी के रिमोट में मिलने वाले Timer फीचर की मदद से आप टाइमर सेट करके बिजली बचा सकते हैं। टाइमर सेट करने से एक निश्चित समय के बाद एसी अपने आप ऑफ हो जाएगा और फालतू बिजली खर्च नहीं होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो