scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Voter ID Card: घर बैठे बदल जाएगा वोटर आईडी कार्ड में फोटो, बेहद आसान है तरीका

Voter ID Card Photo Change,वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन भी फोटो बदलवाया जा सकता है। जानें तरीका...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
December 13, 2023 12:36 IST
voter id card  घर बैठे बदल जाएगा वोटर आईडी कार्ड में फोटो  बेहद आसान है तरीका
Voter ID Card Photo Change: वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदला जा सकता है।
Advertisement

Voter ID Card Photo Change Process in Hindi: वोटर आईडी कार्ड देश में नागरिकों के लिए उपलब्ध एक जरूरी सरकारी दस्तावेज और पहचान पत्र है। वोटर आईडी कार्ड को देश में एक वैध फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। चुनाव के समय अगर आप वोट देना चाहते हैं तो आपके Voter ID Card होना अनिवार्य हो जाता है।

Aadhaar Card आने से पहले वोटर आईडी कार्ड ही सबसे जरूरी पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अभी भी कई सारे काम जैसे पासपोर्ट एप्लिकेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, उम्र प्रमाणपत्र आदि के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में गलत फोटो लगी है या ब्लर है। या फिर आपको अपनी फोटो पसंद नहीं है और आप चाहते हैं कि आपकी फोटो बदल जाए तो आप ऐसा कर सकते हैं।

Advertisement

हम आपको बता रहे हैं वह पूरा प्रोसेस जिसके जरिए आप Voter ID Card की फोटो को आसानी से बदलवा सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलवाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Advertisement

आपको बता दें कि आप ऑनलाइन यानी घर बैठे अपने वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास पासपोर्ट साइज़ की नई फोटो का होना जरूरी है।

Advertisement

स्टेप 1- वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद पोर्टल पर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन करें।

स्टेप 3- लॉगइन के बाद होम स्क्रीन खुलेगी। जहां आपको Correction in Personal Details का विकल्प दिखेगा।

स्टेप 4- इसके बाद फॉर्म 8 का ऑप्शन चुनें। अब आप अपनी सुविधानुसार भाषा सिलेक्ट कर सकते हैं। फॉर्म में सबसे ऊपर दांयी तरफ आपको लैंग्वेज चेंज करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

स्टेप 5- अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी एंटर करें। इन डिटेल में राज्य, विधानसभा का नाम और जिला आदि पूछा जाएगा। इसके बाद नाम, सीरियल नंबर, पहचान पत्र नंबर आदि भरें।

स्टेप 6- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और आपको करेक्शन के कुछ ऑप्शन दिखेंगे। अब आपको फोटो चेंज करना है तो फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7- इसके बाद Browse पर क्लिक करें। यहां आपको अपनी एक नई फोटो को सिलेक्ट करके अपलोड करना होगा।

स्टेप 8- फोटो अपलोड होने के बाद सबसे नीचे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी व जगह का नाम एंटरन करने को कहा जाएगा।

स्टेप 9- सारी डिटेल भरने के बाद Captcha कोड एंटर करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 10- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर दिखाई देगा। उसे नोट कर लें।

बता दें कि इस रेफरेंस नंबर की मदद से आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस भविष्य में चेक कर सकते हैं। एप्किलेशन सबमिट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक मैसेज भी मिलेगा। वोटर आईडी कार्ड में फोटो करेक्शन आपको 30 दिन के बाद या अगली मतदाता सूची आने पर दिख जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो