scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

टेंशन खत्म! जनरल टिकट भी अब घर बैठे खरीदें, रेलयात्री इस ऐप से बुक करें प्लेटफॉर्म टिकट, जानें पूरा तरीका

How to book Unreserved train ticket: जानें घर बैठे UTS ऐप से अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक करने का क्या तरीका है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
May 07, 2024 10:26 IST
टेंशन खत्म  जनरल टिकट भी अब घर बैठे खरीदें  रेलयात्री इस ऐप से बुक करें प्लेटफॉर्म टिकट  जानें पूरा तरीका
How to book Unreserved Ticket on UTS: यूटीएस से जनरल टिकट बुक करने का तरीका
Advertisement

How to book unreserved train ticket: अगर आप रेल से सफर करते हैं तो अब आपके लिए एक नई सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जी हां, इंडियन रेलवे ने रेलयात्रियों को अपने फोन से अनारक्षित ट्रेन टिकट (जनरल टिकट) खरीदने की सुविधा दे दी है। इसका मतलब है कि यात्री अब कहीं से भी अपने फोन से जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे पैसेंजर्स UTS मोबाइल ऐप से सभी ट्रेनों के अनारक्षित, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट खरीद सकते हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि UTS ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

Advertisement

Vande Bharat Metro: भारत की पहली वंदे भारत मेट्रो के साथ आएगी क्रान्ति! कम वक्त में तय होगा लंबा सफर, सामने आया फर्स्ट लुक

अगर आप चाहते हैं कि यात्रा के दौरान आपको किसी तरह की कोई टेंशन ना हो तो आप नीचे दिए गए तरीके से ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।

स्टोप 1: सबसे पहले ऐप में साइन अप करें और अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करें। इसके साथ ही अपने R-Wallet को रिचार्ज भी कर लें। इस वॉलेट को UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। R-Wallet रिचार्ज करने पर यूटीएस ऐप के यूजर्स को ऑटोमैटिकली 3 प्रतिशत का बोनस मिलेगा।

Advertisement

स्टेप 2: ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले पेपरलेस (paperless) या पेपर (paper) ऑप्शन में से एक सिलेक्ट करें।

Advertisement

Bank Holiday On May 7: आज निपटा लें जरूरी काम, इन शहरों में कल बंद रहेंगे बैंक, जानें कहां-कहां सरकारी छुट्टी, चेक करें RBI की लिस्ट

स्टेप 3: इसके बाद 'Depart from' स्टेशन चुनें और फिर 'Going to' स्टेशन सिलेक्ट करें।

स्टेप 4: इसके बाद आगे बढ़ने पर आपको 'Get fare' ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें और अपने R-wallet अमाउंट से Pay Fare का ऑप्शन चुनें। आप चाहें तो दूसरे पेमेंट ऑप्शन जैसे UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड भी चुन सकते हैं।

स्टेप 5: UTS ऐप पर 'show ticket' ऑप्शन सिलेक्ट करने से आप टिकट को देख पाएंगे। आप यूटीएस ऐप में दी गई बुकिंग आईडी का इस्तेमाल करके पेपर टिकट को प्रिंट भी कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि पेपरलेस टिकट को कैंसिल करने की अनुमति नहीं है। ऐप में दिखने वाले 'Show Ticket' फीचर के साथ यूजर्स TTE (Travelling Ticket Examiner) को अपना टिकट दिखा सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो