होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Emergency Alert: क्या आपको मोबाइल फोन पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट मैसेज? जानें क्या है सच्चाई

Emergency Alert Messages: डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम द्वारा देशभर के यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट मैसेज भेजा जा रहा है।
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
Updated: October 10, 2023 15:21 IST
Emergency Alert Message : इमरजेंसी अलर्ट मैसेज
Advertisement

Government of India Alert: टेलिकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से आज (10 अक्टूबर 2023) एक बार फिर देशभर में मोबाइल फोन्स पर 'emergency alerts' मैसेज भेजे गए। अगर आपके फोन पर भी तेज साउंड के साथ इमरजेंसी अलर्स मैसेज आया है तो फिक्र करने की बात नहीं है। इस मैसेज को टेलिकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से टेस्टिंग के उद्देश्य से भेजा गया है।

इस इमरजेंसी अलर्ट मैसेज को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मोबाइल फोन यूजर्स को भेजा गया है। इस टेक्स्ट मैसेज में लिखा है,' महत्त्वपूर्ण सूचना: आपको अपने मोबाइल पर अलग ध्वनि और कंपन के साथ आपदा संबंधित एक परीक्षण संदेश प्राप्त हो सकता है। कृपया घबराएँ नहीं, यह संदेश वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं देता है। यह संदेश एक नियोजित परीक्षण प्रक्रिया के तहत दूरसंचार विभाग, भारत सरकार, द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा जा रहा है।'

Advertisement

पहले भी कई बार भेजे जा चुके हैं Emergency Alert Message

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले भी इस तरह के अलर्ट मैसेज देश के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को भेजे गए थे। 17 अगस्त 2023 को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया था कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने इमरजेंसी सेल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी को टेस्ट करना शुरू किया है। इस टेक्नोलॉजी को C-DOT के साथ डिवेलप किया जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए किसी प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को चेतावनी दी जाएगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में जिक्र किया गया था कि यह टेक्नोलॉजी फिलहाल विदेशी कंपनी के जरिए उपलब्ध है। C-DOT अब इसे खुद डिवेलप कर रही है ताकि भारत के पास अपनी इमरजेंसी ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी हो सके। सी-डॉट के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर राजकुमार उपाध्याय ने कहा था कि यह टेक्नोलॉजी NDMA द्वारा लागू की जाएगी और किसी आपदा के समय सीधे यूजर्स की मोबाइल स्क्रीन पर अलर्ट ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसका ट्रायल देशभर में पिछले कुछ महीनों से किया जा रहा है और कई बार यूजर्स को ये अलर्ट मैसेज मिल चुके हैं।

गौर करने वाली बात है कि दुनिया के कई देशों में पहले से यह इमरजेंसी ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। हाल ही में रूस ने भी इमरजेंसी पब्लिक वार्निंग सिस्टम की टेस्टिंग शुरू की थी।

Advertisement
Tags :
Alertemergency
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।