scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

धूम मचाने आए बड़ी स्क्रीन वाले Elista और Daewoo Smart TV, मिलेगी 75 इंच तक स्क्रीन, जानें दाम व सारे फीचर्स

Elista, Daewoo Launches new smart TV: एलिस्टा और डायवू ने भारत में नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। जानें दाम व फीचर्स...
Written by: टेक्नोलॉजी डेस्क | Edited By: Naina Gupta
May 10, 2024 12:40 IST
धूम मचाने आए बड़ी स्क्रीन वाले elista और daewoo smart tv  मिलेगी 75 इंच तक स्क्रीन  जानें दाम व सारे फीचर्स
भारत में लॉन्च हुए एलिस्टा और डायवू के नए स्मार्ट टीवी
Advertisement

Smart TV Launched in india: Elista ने भारत में अपनी नई Smart LED TVs लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज़ वाले टीवी पेश किए हैं जो यूजर-फ्रेंडली Coolita OS और क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। इसके अलावा डेवू ने भी भारत में webOS वाले नए टीवी उपलब्ध कराए हैं जो 50 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज़ में आते हैं। आपको बताते हैं इन दोनों ब्रैंड के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के दाम व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Elista Smart LED TVs Features

Elista 43 inch FHD LED-SF43EBA88 मॉडल नंबर वाले स्मार्ट टीवी में 43 इंच फुलएचडी (1920 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन स्क्रीन मिलती है। जबकि 32 inch HD LED-SH32EBA86 मॉडल नंबर वाले स्मार्ट टीवी में 32 इंच एचडी (1366 X 768 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली स्क्रीन है। एलिस्टा के इन नए स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इनमें Coolita OS मिलता है। 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी में 20W का स्पीकर दिया गया है। ये स्मार्ट टीवी 4 जीबी स्टोरेज और 512MB रैम के साथ आते हैं। इनमें यूजर्स को YouTube, Prime Video, HDMI, Screen Share जैसे फीचर्स मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 HDMI पोर्ट, यूएसबी, हेडफोन और ईथरनेट सपोर्ट मिलता है।

Advertisement

Realme GT Neo 6: 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और 50MP कैमरे वाला नया रियलमी स्मार्टफोन लॉन्च, जानें दाम व फीचर्स

कीमत की बात करें तो Elista LED-SF43EBA88 43″ FHD टीवी को 35,999 रुपये जबकि Elista LED-SH32EBA86 32″ HD टीवी को 17,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। ये स्मार्ट टीवी ऑफलाइन रिटेलर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदे जा सकते हैं और 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं।

DAEWOO smart TVs Price

DAEWOO webOS TVs के 75 इंच 4K टीवी मॉडल की कीमत 1,29,990 रुपये है। जबकि 4K 65-इंच वेरियंट 74,990 रुपये,4K DW55s टीवी को 49,990 रुपये और 50 इंच स्क्रीन वाले 4K वेरियंट को 39,990 रुपये में लिया जा सकता है। ये टीवी ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ऐंड्रॉयड ओएस वाले टीवी की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Advertisement

DAEWOO smart TVs features

DAEWOO webOS smart TV को (190cm /75-inch), DW65S (165cm /65-inch), DW55S (139cm /55-inch)और DW50S (120cm/50-inch) में लॉन्च किया गया है। इन टीवी में 4K UHD डिस्प्ले, WebOSU, पैनोरमिक व्यूइंग और इन-बिल्ट पिक्चर बूस्टर मिलते हैं। इन टीवी में गूगल प्ले स्टोर प्री-इंस्टॉल आता है। डेवू के इन टीवी में 1.5 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज, एंटी-ग्लेयर स्क्रीन, डुअल ब्लूटूथ, मैजिक रिमोट और फ्रेम-लेस डिजाइन मिलती है। इन टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

Advertisement

DAEWOO Android LED TV को अलग-अलग साइज़ DW60S (152 cm/60-inch), DW43S (108 cm/43-inch), DW32S (80 cm/32-inch), और KW24S (60 cm/24-inch) में लॉन्च किया गया है। इन मॉडल्स में पैनोरमिक व्यूइंग, एंटी-ग्लेयर स्क्रीन, स्लिमलाइन डिजाइन और मोबाइल-टू-टीवी स्क्रीन मिररिंग मिलती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो