scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती आज, पूजा के लिए मिलेगा बस इतना समय, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र सहित अन्य जानकारी

Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri List, Puja Muhurat in Hindi: हनुमान जयंती पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। जानें शुभ मुहूर्त सहित अन्य जानकारी
Written by: Shivani Singh
नई दिल्ली | Updated: April 23, 2024 09:48 IST
hanuman jayanti 2024  हनुमान जयंती आज  पूजा के लिए मिलेगा बस इतना समय  जानें शुभ मुहूर्त  पूजा विधि  मंत्र सहित अन्य जानकारी
Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi, Shubh Muhurat: हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, भोग. मंत्र सहित अन्य जानकारी
Advertisement

Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri List, Puja Muhurat: आज देशभर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में भगवान बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि, मंगलवार को महाबली हनुमान का जन्म हुआ था। इसी कारण हर साल इस दिन प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज की हनुमान जयंती काफी खास है, क्योंकि कहा जा रहा है कि इस बार बिल्कुल वैसा ही शुभ योग बन रहे हैं जैसे त्रेतायुग में हनुमान जी के जन्मोत्सव के समय बने थे। ऐसे में इस दिन पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। वानरराज केसरी और माता अंजना के पुत्र हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार माना गया है। इनकी हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के दिन विधिवत पूजा करने से भक्त की के हर कष्ट समाप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-संपदा के साथ अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है। आइए जानते हैं हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त, सामग्री, पूजा विधि, भोग, मंत्र, पवन पुत्र के अन्य नाम सहित संपूर्ण जानकारी…

Advertisement

Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Puja Samagri, Mantra, Hanuman Ji Ki Aarti LIVE

Advertisement

हनुमान जयंती 2024 तिथि और शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Date And Shubh Muhurat)

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ- 23 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 25 मिनट से
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि समाप्त- 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक
हनुमान जयंती तिथि- 23 अप्रैल 2024, मंगलवार

हनुमान जयंती पूजा का शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Shubh Muhurat)

पहला शुभ मुहूर्त: 23 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 03 मिनट से दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक
दूसरा शुभ मुहूर्त: 23 अप्रैल को रात 08 बजकर 14 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 35 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त- 23 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 05 बजकर 04 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 53 मिनट से  दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक।

हनुमान जयंती 2024 दुर्लभ योग (Hanuman Jayanti 2024 Shubh Yog)

शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन मेष लग्न, वज्र योग और चित्रा नक्षत्र में हुआ था। त्रेतायुग वाला शुभ योग इस साल हनुमान जयंती पर बन रहा है।  इस दिन मंगलवार होने के साथ-साथ नक्षत्र, वज्र योग और  मेष लग्न के योग भी बन रहा है। जहां वज्र योग 23 अप्रैल की सुबह से लेकर 24 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 57 मिनट तक है। इसके साथ ही चित्रा नक्षत्र भी 23 अप्रैल को सुबह से लेकर रात 10 बजकर 32 मिनट तक है।

Advertisement

हनुमान जयंती 2024 पूजा सामग्री (Hanuman Jayanti 2024 Puja Samagri)

लकड़ी की चौकी, बिछाने के लिए लाल कपड़ा, लाल लंगोट, जनेऊ, चोला, जल कलश, सिंदूर, चमेली का तेल, गंगाजल, अक्षत, चंदन, गुलाब के फूलों की माला या फिर कोई अन्य लाल फूल, इत्र, भुने चने, गुड़, नारियल, केला या अन्य फल, चूरमा, पान का बीड़ा, दीपक, धूप अगरबत्ती, कपूर, घी, तुलसी पत्र, पूजा थाली एकत्र कर लें।

हनुमान जयंती पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi)

इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद साफ सुथरे वस्त्र धारण कर लें। अगर आप व्रत रखना चाहते हैं, तो पवनपुत्र का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प ले लें। इसके बाद पूजा आरंभ करें। सबसे पहले एक लकड़ी की चौकी में लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाकर भगवान हनुमान की मूर्ति या फिर तस्वीर रखें। इसके बाद जल से आचमन करें। फिर अनामिका अंगुली से उन्हें सिंदूर लगाएं। फिर चमेली का तेल, गुलाब या फिर अन्य लाल फूल चढ़ाने के साथ केसर युक्त चंदन, माला, चोला, जनेऊ, लाल लंगोट आदि चढ़ा दें। फिर एक रूई में इत्र लगाकर चढ़ा दें। इसके बाद भोग में बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, गुड़-भीगे चने की दाल या अपनी श्रद्धा के अनुसार भोग लगाने के साथ तुलसी दल चढ़ाएं। इसके साथ ही पान का बीड़ा चढ़ाएं।  फिर जल चढ़ाने के बाद शुद्ध घी या चमेली के तेल का दीपक, अगरबत्ती, धूप जलाकर मूर्ति के सामने 3 बार घुमाकर आरती करें। इसके बाद हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa), बजरंग बाण(Bajrang Baan) , हनुमान मंत्र (Hanuman Mantra) आदि का पाठ कर लें और अंत में हनुमान आरती कर लें और भूल चूक के लिए माफी मांग लें।

भगवान हनुमान को इन नामों से भी जाता है जाना (Hanuman Jayanti 2024 Name)

पवन पुत्र हनुमान को बजरंगबली सहित कई नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि इन नामों का नाम लेने मात्र से व्यक्ति के हर दुख-दर्द दूर हो जाता है। मारुति, केसरी नंदन, पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, बालीबिमा, मरुत्सुता, अंजनी सुत, संकट मोचन, आंजनेय, रुद्र आदि नाम है।

हनुमान जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप (Hanuman Jayanti 2024 Mantra)

  • हं हनुमंते नम:।
  • नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
  • ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
  • ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
  • ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
  • हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो