scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

PM Modi In Visakhapatnam: पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम को दिया 10,500 करोड़ रुपये का तोहफा, बोले- भारत रच रहा इतिहास

पीएम मोदी के साथ इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे।
Written by: न्यूज डेस्क | Edited By: Nitesh Dubey
Updated: November 12, 2022 12:15 IST
pm modi in visakhapatnam  पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम को दिया 10 500 करोड़ रुपये का तोहफा  बोले  भारत रच रहा इतिहास
पीएम नरेंद्र मोदी (फ़ोटो सोर्स: @NarendraModi)
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने दो दिवसीय दक्षिण भारत के दौरे पर हैं शनिवार को पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में मौजूद रहे और उन्होंने विशाखापट्टनम में 15,233 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी के साथ इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान कहा, "आज जब दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, तब भारत कई क्षेत्रों में नए मुकाम हासिल कर रहा है और इतिहास रच रहा है। दुनिया हमारे विकास को देख रही है। सरकार की सभी नीतियों के मूल में आम आदमी का कल्याण है।"

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लू इकोनॉमी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आज देश ब्लू इकोनॉमी से जुड़ी अनंत संभावनाओं को साकार करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रहा है। पोर्ट के नेतृत्व वाले विकास के माध्यम से हमने भारत की ब्लू अर्थव्यवस्था में अवसरों में काफी सुधार किया है। आज जो आर्थिक गलियारा लॉन्च किया जा रहा है, वह आंध्र प्रदेश में व्यापार और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। नई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के साथ आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में अब तेजी से विकास होगा।"

पीएम मोदी ने कहा, "गति शक्ति योजना ने बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेजी लाई है और परियोजनाओं की लागत कम की है। पीएलआई योजना, जीएसटी, आईबीसी, राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन और गति शक्ति के कारण भारत में निवेश बढ़ रहा है। इसके अलावा, हम गरीबों के कल्याण के लिए योजनाओं का विस्तार कर रहे हैं। हर क्षेत्र में आंध्र प्रदेश के लोगों ने अपना नाम बनाया है। यह उनके मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव के कारण है।"

Advertisement

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया था। इस टर्मिनल का निर्माण करीब पांच हजार करोड़ रुपये खर्च कर किया गया है और इस टर्मिनल की डिज़ाइन में दक्षिण भारतीय संस्‍कृति की झलक साफ नजर आती है। बेंगलुरु एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 पूरे गोल्डन रंग से जगमगा रहा है। इस टर्मिनल को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो