होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

नैनीताल के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, मदद के लिए जमीन पर उतरी सेना, हेलीकॉप्टर भी बुलाए गए

नैनीताल के जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है, आग की लपटे हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच चुकी है, जमीन परर बुरा हाल चल रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना को बुला लिया गया है, हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: April 27, 2024 13:30 IST
नैनीताल के जंगलों में आग
Advertisement

नैनीताल के जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है, आग की लपटे हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच चुकी है, जमीन परर बुरा हाल चल रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना को बुला लिया गया है, हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है।

अभी बताया जा रहा है कि नैनीताल के भवाली रोड पर जंगलों में जो आग लगी है, उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। प्रशासन के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती ये है कि तेज हवाएं लगातार चल रही हैं और हवा की वजह से ही आग की लपटें दूसरे इलाकों तक पहुंच रही हैं।

Advertisement

ऐसी जानकारी मिल रही है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो ये सेना के क्षेत्र में भी पहुंच सकती है, इसी वजह से आर्मी जमीन पर पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है और आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है। इस जंगल वाली आग के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के जरिए पानी छिड़का जा रहा है और उस आग को बुझाने का प्रयास है। बताया जा रहा है कि भीमताल झील से पानी लेकर इस समय आग बुझाई जा रही है।

हैरानी की बात है कि नैनीताल के जंगलों में लगी आग पॉइंस क्षेत्र के हाईकोर्ट कॉलोनी के निवासियों तक पहुंच चुकी है बड़ी बात ये है कि उस आग ने एक खाली पड़े घर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हाई कोर्ट की सहायक रजिस्टरार अनिल जोशी ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कहां है कि जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, यातायात व्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ा है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी नैनी झील में नौकायन के काम पर अभी प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Uttrakhand
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।