होमताजा खबरचुनावराष्ट्रीयमनोरंजनIPL 2024
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

'हर एक सिख पैदा करे 5 बच्चे, पालने में हो दिक्कत तो 4 हमें दे दें', जानें बाबा खालसा ने क्यों की ये अपील

हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि इन्हें गुरमति विद्वान बनाऊंगा, जिन्हें देश के साथ-साथ विदेश में भी पहचाना जाएगा।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | May 09, 2024 12:46 IST
बाबा हरनाम सिंह खालसा। (इमेज- वीडियो ग्रैब/यूट्यूब)
Advertisement

सिख विश्वविद्यालय के रूप में जानी जाती दमदमी टकसाल और संत समाज के प्रमुख ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने सिखों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें। उन्होंने पंजाबियों और सिखों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम 5 बच्चे पैदा करें। बच्चों की संख्या ज्यादा होगी तो पारिवारिक मूल्यों को बचाने में ज्यादा मदद मिलेगी।

हरनाम सिंह खालसा ने आगे कहा कि बच्चों की संखया ज्यादा होने से समाज में भी मजबूती आएगी। सिखो और पंजाबियों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की हरनाम सिंह ने अपील तो की ही है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चों के पालन-पोषण को लेकर किसी भी तरह की परेशानी आती है और आर्थिक रूप से तंगी है तो उसके लिए भी संस्था मदद का हाथ आगे बढ़ाएगी।

Advertisement

हरनाम सिंह खालसा ने सिखों से की ये अपील

हरनाम सिंह खालसा ने एक सार्वजनिक धार्मिक सभा में सिखों से कहा कि आप सभी के पांच-पांच बच्चे होने चाहिए। अभी समय है और अगर समय निकल गया तो फिर तुम सभी पछताओगे। उन्होंने आगे कहा कि तुम उनकी देखभाल नहीं कर सकते तो उन्हें मुझे दे दो। एक बच्चा घर में रख लो और बाकी के 4 मुझे दे दो। मैं इन सभी में आने वाले भविष्य की झलक को देखता हूं।

हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे

हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि इन्हें गुरमति विद्वान बनाऊंगा, जिन्हें देश के साथ-साथ विदेश में भी पहचाना जाएगा। बाबा खालसा ने कहा कि एक बच्चे तक सीमित न रहें। अभी हमारी राज्य में 52 फीसदी आबादी है, जबकि बाकी प्रवासी है। आने वाले समय में हमारी संख्या काफी कम हो जाएगी और हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे। आज-कल नशा करने वाले बच्चे अपने माता-पिता को पीट रहे है। अगर आपके पास 4 हैं तो कम से कम एक आपकी देखभाल करेगा, दूसरा गुरुघर या अन्य कार सेवा करेगा।

Advertisement

पंजाब महिला आयोग ने बयान की निंदा की

पंजाब महिला आयोग ने बाबा खालसा के बयान की आलोचना की थी और कहा कि बाबा हरनाम सिंह सम्मान योग्य व्यक्ति हैं। उनका यह बयान महिलाओं के लिए ठीक नहीं हैं और मुश्किलों भरा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं कोई बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं है। आयोग ने यह भी कहा कि जिसने बच्चों को जन्म दिया है वो उन्हें पाल भी सकते हैं। आज जरूरत बच्चों को बाहर जाने से रोकने की है। बच्चे नौकरियों के लिए विदेशों का रूख कर रहे हैं। हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए और धर्म के मामलों की उलझन में नहीं फंसना चाहिए।

Advertisement
Tags :
AmritsarSikh Community
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।