scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

राजस्थान: भजनलाल सरकार ने VAT घटाया, केंद्र ने 2 रुपये किया सस्ता, पेट्रोल-डीजल पर डबल सौगात

Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने पूरे देश में और राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की है।
Written by: न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | Updated: March 14, 2024 22:51 IST
राजस्थान  भजनलाल सरकार ने vat घटाया  केंद्र ने 2 रुपये किया सस्ता  पेट्रोल डीजल पर डबल सौगात
प्रतीकात्मक तस्वीर। (इमेज- इंडियन एक्सप्रेस)
Advertisement

Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनावों से मोदी सरकार और राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत दी है। सीएम भजनलाल ने पेट्र्रोल-डीजल पर 2 फीसदी तक वैट घटाया गया है। इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को दो-दो रुपये सस्ता कर दिया है। कल सुबह 6 बजे से घटी हुई कीमतें लागू होंगी।

गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के अंदर विसंगतियां थी। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर में रेट का बहुत बड़ा फर्क था। राजस्थान में डीजल में लगभग 5 रुपये 28 पैसे का अंतर था। पेट्रोल में भी लगभग इतना ही अंतर था। किसी ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया। हमने इस विसंगति को दूर किया है। साथ ही वैट की दर में दो प्रतिशत की कमी की है।

Advertisement

सीएम भजनलाल ने की घोषणा

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेट्रोल पर लगने वाले वैट में दो फीसदी की कमी के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 1 रुपये 40 पैसे से लेकर 5 रुपये 30 पैसे तक की कम हो जाएगी। जबकि डीजल 1.34 पैसे से 4.85 पैसे तक कम होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि वैट कम किए जाने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी कल यानी की 15 मार्च सुबह 6 बजे से जारी होगी। सीएम ने बताया कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किए जाने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपये का भार आ जाएगा।

बता दें कि राजस्थान में पेट्रोल पर 31 तो डीजल पर 19 फीसदी वैट लगता है। इस वजह से पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में ही था। इसके खिलाफ राज्य के पेट्रोल पंप संचालक कई बार हड़ताल पर जा चुके थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो