scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Future Cost : 20 साल में 2.5 गुना बढ़ जाएगा खर्च, फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय महंगाई को न करें नजरअंदाज

Financial Planning ; बिना महंगाई को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं तो आप टारगेट से भटक सकते हैं. आज जिन कामों पर 1 लाख रुपये खर्च हो रहे, उनके लिए 20 साल बाद 2.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ सकती है.
Written by: Sushil Tripathi
May 07, 2024 14:48 IST
future cost   20 साल में 2 5 गुना बढ़ जाएगा खर्च  फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय महंगाई को न करें नजरअंदाज
Inflation : महंगाई दर अभी 5.09 फीसदी के आस पास बनी हुई है, जो आपके एक्चुअल रिटर्न पर असर डालती है. (Pixabay)
Advertisement

Inflation Future Value Calculator : अगर आप कोई टारगेट बनाकर निवेश करते हैं तो क्या महंगाई का ध्यान रखते हैं. क्या आपने सोचा है कि आज से 20 साल बाद या 25 साल बाद जो फंड तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, उस पर महंगाई का क्या असर पड़ने वाला है. बहुत से लोगों का जवाब इसके लिए नहीं में होगा. अगर आप बिना महंगाई को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं तो आप अपने टारगेट से भटक सकते हैं. क्योंकि अगर मौजूदा महंगाई दर को ध्यान में रखकर फ्यूचर कास्ट का कैलकुलेशन करें तो आज जिन कामों पर 1 लाख रुपये खर्च होता है, 20 साल बाद 2.5 गुना खर्च करना होगा.

कह सकते हैं कि आज से 20 साल बाद का आज की तुलना में पैसे की वैल्यू 40 फीसदी रह जाएगी. इसलिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने में महंगाई को नजरअंदाज करने की चूक न करें. महंगाई से एडजस्ट करने के बाद वास्तविक लक्ष्य तय करें और उसी हिसाब से बेहतर स्कीम चुनकर उसमें निवेश करें. आप महंगाई के हिसाब से अपने फ्यूचर कास्ट का एक सटीक अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement

NPS Calculator : रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपये पेंशन का है टारगेट, नेशनल पेंशन सिस्‍टम में कितने निवेश से बनेगी बात

ये है फॉर्मूला

फ्यूचर वैल्यू (FV)= प्रेजेंट वैल्यू (PV) (1+r/100)^n

यहां r का मतलब है कि एनुअल रेट ऑफ इन्फ्लेशन
n का मतलब है कि आप कितने साल के लिए लक्ष्य बना रहे हैं

Advertisement

करंट वैल्यू और फ्यूचर वैल्यू

मौजूदा समय की बात करें तो फरवरी 2024 में महंगाई दर 5.09 फीसदी के आस पास रही है. हालांकि पिछले 12 महीनों का औसत कर के देखें तो यह 5.1 फीसदी से ज्यादा है. यानी हर साल महंगाई दर में 5.1 फीसदी इजाफा हो रहा है. ऐसे में हम 5.1 फीसदी की दर को मानकर ही कैलकुलेशन कर रहे हैं.

Advertisement

किसी भी काम पर आज का खर्च: 1 लाख रुपये
महंगाई दर: 5.1 फीसदी

20 साल बाद उसी काम पर खर्च: 2,70,430 रुपये (2.70 लाख रुपये)
25 साल बाद उसी काम पर खर्च: 3,46,791 रुपये (3.45 लाख रुपये)
30 साल बाद उसी काम पर खर्च: 4,44,715 रुपये (4.45 लाख रुपये)

यहां साफ है कि आज जिन कामों पर 1 लाख रुपये खर्च हो रहें, उन कामों के लिए 20 साल बाद 2.70 लाख रुपये, 25 साल बाद 3.45 लाख रुपये और 30 साल बाद 4.45 लाख रुपये की जरूरत होगी. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि आज 1 लाख रुपये में आपका घर खर्च चल रहा है तो 20 साल बाद घर का खर्च सही से चलाने के लिए 2.70 लाख रुपये की जरूरत होगी.

Best Schemes : 1 लाख का निवेश हो गया 5 लाख, 5 साल में 393% तक रिटर्न, इन 5 स्कीम की रेटिंग भी है 5 स्टार

भविष्य में निवेश की कितनी होगी वैल्यू

मान लिया कि आपके निवेश का लक्ष्य 20 साल है. 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये फंड जुटाने का टारगेट रखते हैं. इसके लिए आप मंथली 10 हजार रुपये SIP के जरिए निवेश करने को तैयार हैं. अगर आपने अगले 20 साल के लिए 12 फीसदी रिटर्न अनुमान लगाया है तो इसे 2 तरह से कैलकुलेट कर सकते हैं.

बिना महंगाई एडजस्ट किए अगर आप कैलकुलेशन करेंगे तो 12 फीसदी सालाना की दर से 10 हजार रुपये मंथली SIP की वैल्यू 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये होगी. लेकिन अगर आपने महंगाई एडजस्ट कर कैलकुलेट किया तो यह वैल्यू 46 लाख रुपये ही होगी. यानी अगर आपने 20 साल बाद भी आज के ही वैल्यू के हिसाब से 1 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है तो आप अपने टारगेट से 50 फीसदी पीछे रह जाएंगे.

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो