scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Wrestlers Protest: ममता बनर्जी ने पहलवानों का किया समर्थन, कहा- हमारे देश का सम्मान आज मिट्टी में लुट गया

ममता बनर्जी ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘…एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप है, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा?’
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: AALOK SRIVASTAVA
Updated: May 30, 2023 18:04 IST
wrestlers protest  ममता बनर्जी ने पहलवानों का किया समर्थन  कहा  हमारे देश का सम्मान आज मिट्टी में लुट गया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैंने पहलवानों से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। हम उनके साथ हैं।
Advertisement

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत देश के शीर्ष पहलवानों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंमत्री ममता बनर्जी का साथ मिला है। इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी का एक वीडियो जारी किया है।

वीडियो के कैप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हवाले से लिखा गया, ‘हमारे पहलवानों को पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। मैंने पहलवानों से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। हम एकजुटता से उनके साथ हैं।’ ममता बनर्जी ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, ‘…एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप है, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा? पूजा-पाठ तभी सफल होती है, जब इंसानियत की पूजा होती है…।’ एएनआई की ओर से जारी वीडियो में ममता बनर्जी कह रही हैं, ‘जो हमारा … है, उन लोगों ने उसको इतना पिटाया इतना पिटाया उसके साथ इतना मारपीट किया कि हमारा देश का सम्मान आज मिट्टी में लुट गया।’

ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘...तो मैंने वो लोगों से बात किया था दोपहर में। मैंने बोला कि हम लोग आपके साथ हैं और हम आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। आपने जो मेडल जीते हैं, वह देश के लिए आपकी परफॉर्मेंस के लिए मिले हैं। वह मेडल आपके लिए गौरव की बात है। तो आप आंदोलन कीजिए। हम भी आपके साथ हैं। हम हमारे खेल मंत्री को बोला है कि कल थोड़ा स्पोर्ट्सपर्सन को लेकर रैली करें।’

पहलवान अपने मेडल हरिद्वार में गंगा नदी में बहा देंगे, इस सवाल के जवाब पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘देखिए इसके बारे में हम बात नहीं कर सकते। उनकी हमारे साथ जो बात हुई है, हम उनके समर्थन में हैं, लेकिन उन्होंने जो फैसला लिया है वह उनका फैसला है। उनके साथ इतना शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया है, इतना टार्चर किया है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद भी नहीं माना।’

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, ‘एक आदमी महिला के साथ बलात्कार करता है, मालूम नहीं है क्या किया, लेकिन किसी का शोषण तो किया है। कुछ तो किया है, वे लोग कहते हैं कि हमारे साथ फिजिकिली असॉल्ट किया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया कि एफआईआर करो। आज तक वह गिरफ्तार नहीं किया गया है और हमारे इधर 1000 लोगों को गिरफ्तार करके रखा है।’

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो