होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल से मिले पीएम मोदी, खिलाड़ियों को जीत का ‘गुरु मंत्र’ दिया; कहा- यह कद नहीं कौशल का खेल

पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बहाने बनाने वाले कभी तरक्की नहीं कर सकते। जो बहाने नहीं बनाते, वे जीतते ही हैं!’
Written by: खेल डेस्‍क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: July 05, 2024 13:05 IST
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नरेंद्र मोदी। (सोर्स- X/@narendramodi)
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जुलाई 2024 को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा, मुझे पक्का विश्वास है कि इस बार भी खेल के मैदान में आप भारत का नाम रोशन करके आएंगे। साथ ही बताया कि यह कद नहीं कौशल का खेल है, इसलिए अपना आत्मविश्वास कभी डगमगाने नहीं दीजिएगा।

देश के लिए कुछ करने का मौका

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह (ओलंपिक में हिस्सा लेना) देश के लिए कुछ कर गुजरने का एक अवसर होता है। आप अपनी तपस्या से इस स्थान पर पहुंचे हैं। अब आपके पास अवसर है देश को कुछ देने का। जो खेल के मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है, वह देश के लिए गौरव लेकर आता है। मुझे पक्का विश्वास है कि हमारे सभी साथी इस बार पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर आएंगे।’

Advertisement

Paris Olympics: मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है, नीरज चोपड़ा से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह से बातचीत में कहा, ‘मेरी कोशिश रहती है कि खेल जगत से जुड़े देश के सितारों से मैं मिलता रहूं, नई चीजें जानता रहूं, उनके प्रयासों को समझता रहूं और सरकार के नाते अगर व्यवस्था में कोई बदलाव लाना है, कुछ प्रयास बढ़ाने है, तो इस दिशा में कुछ काम करता रहूं।’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘बहाने बनाने वाले कभी तरक्की नहीं कर सकते। जो बहाने नहीं बनाते, वे जीतते ही हैं! आप खेलने जा रहे हैं, आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन याद रखें कि ओलंपिक सिर्फ खेलने के लिए ही नहीं, बल्कि सीखने के लिए भी एक बड़ा मैदान है।’

सीखने वालों के लिए नहीं होती अवसरों की कमी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो सीखना चाहता है, उसके पास सीखने के भरपूर अवसर होते हैं। जो शिकायत करना चाहता है, उसके पास शिकायत करने के भरपूर अवसर होते हैं। सभी बहानों, सभी शिकायतों को किनारे रखकर आगे बढ़ने और जीतने का दृढ़ संकल्प होना चाहिए।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आप लोग जानते हैं कि खेल जगत में अभ्यास और निरंतरता का जितना महत्व है, उतना ही महत्व नींद का भी है। मैं आपसे आग्रह से कहूंगा कि खेल जगत के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है, इसलिए कितना ही एक्साइटमेंट (Excitement) क्यों न हो, आप नींद से समझौता (Compromise) न करें और गहरी नींद लें।’

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को समझाते हुए कहा, ‘यहां 'कद' का खेल नहीं है, यहां कौशल का खेल है! आपको अपने आप पर, अपनी प्रतिभा पर, अपने प्रशिक्षण पर और अपनी निरंतरता पर विश्वास होना चाहिए। ध्यान केंद्रित रखें, सकारात्मक रहें। आप निश्चित रूप से विजयी होंगे।’

पीएम मोदी को भरोसा- भारत करेगा 2036 ओलंपिक की मेजबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर भरोसा जताया है कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की बोली सफल होगी। उन्होंने इस महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से फ्रांस की राजधानी में व्यवस्थाओं पर अपने विचार साझा करने का भी आग्रह किया, ताकि देश के महत्वाकांक्षी ओलंपिक खेलों को आयोजित करने के प्रयास में मदद मिल सके।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को बताया, ‘भारत की कोशिश है कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी हम अपने देश में करें। इस दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर बहुत काम चल रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस की राजधानी जाने वाले एथलीट अपने अनुभव से इनपुट प्रदान करके देश की बहुत बड़ी सेवा करेंगे।

खिलाड़ी पेरिस के अनुभवों को साझा करें: पीएम मोदी

इस बातचीत में राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम, निशानेबाजी दल, मुक्केबाज और ट्रैक-एंड-फील्ड सितारे जैसे नीरज चोपड़ा शामिल हुए। बातचीत का पूरा वीडियो शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा किया गया। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको अपने कार्यक्रमों के बीच में कुछ भी करने के लिए नहीं कहूंगा, लेकिन जब आप खाली हों, तो मैं आपसे व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने का आग्रह करूंगा। आपके इनपुट 2036 के लिए हमारी बोली में मदद करेंगे। हम इस बात पर समझ बनाएंगे कि हम बेहतर तरीके से कैसे तैयार रहें।’

पेरिस ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे और भारत टोक्यो ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक भाला फेंक स्वर्ण समेत सात पदकों की अपनी सर्वश्रेष्ठ तालिका को बेहतर बनाने की उम्मीद करेगा। खेलों के लिए 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है। इसमें 21 निशानेबाज शामिल हैं, जो पिछले दो संस्करणों के पदक सूखे को खत्म करने का लक्ष्य रखेंगे।

Advertisement
Tags :
Olympic GamesParis OlympicsPM Narendra ModiSports News
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement