scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

MotoGP Bharat: भारतीय फैंस पर चढ़ने लगा मोटो रेसिंग का बुखार, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग, टीमें, शेड्यूल समेत सभी डिटेल्स

MotoGPTM Bharat, Grand Prix of India: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में पहली बार बाइक रेसिंग का आयोजन होना है। इससे पहले भारत में इंडियन ग्रैंड प्रिक्स के नाम से विश्वस्तरीय मोटर रेसिंग हुई थी।
Written by: खेल डेस्क | Edited By: ALOK SRIVASTAVA
Updated: September 20, 2023 17:40 IST
motogp bharat  भारतीय फैंस पर चढ़ने लगा मोटो रेसिंग का बुखार  यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग  टीमें  शेड्यूल समेत सभी डिटेल्स
भारत में पहली बार टॉप इंटरनेशनल बाइक राइडर्स का जमावड़ा लगने वाला है।
Advertisement

नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22-24 सितंबर तक होने वाली पहली मोटोजीपी रेस से पहले मोटरसाइकिल रेसिंग का बुखार भारतीय फैंस पर भी चढ़ने लगा है। नीचे हम प्रतियोगिता का कार्यक्रम (शेड्यूल), रेस ट्रैक (बीआईसी) पर किए गए बदलाव, हिस्सा लेने वाली टीमों से संबंधित आंकड़ें और खेल में इस्तेमाल की जानी वाली विशिष्ट शब्दावली के बारे में जानेंगे।

प्रतियोगिता की तारीखें: 22-24 सितंबर 2023
स्थान: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी), ग्रेटर नोएडा
प्रसारण विवरण: भारत में स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा (ओटीटी)

Advertisement

22 सितंबर 2023, शुक्रवार
प्रैक्टिस 1: 04:00 बजे शाम से 5:10 बजे शाम (भारतीय समयानुसार)
23 सितंबर 2023, शनिवार
प्रैक्टिस 2: 10:40 बजे सुबह से 11:10 बजे सुबह तक
क्वालिफाइंग 1: 11:20 बजे सुबह से 11:35 बजे सुबह तक
क्वालिफाइंग 2: 11:45 बजे सुबह से 12:00 बजे दोपहर तक
टिसोट स्प्रिंट: शाम 3:30 बजे
24 सितंबर 2023, रविवार
वार्म-अप: सुबह 11:10 बजे से 11:20 बजे तक
रेस: शाम 3:30 बजे

टीमों से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े

20: यह भारतीय ग्रैंड प्रिक्स समेत एक सीजन में होने वाली रेस की कुल संख्या है।
366.1 KpH: यह इस सीजन जून में मुगेलो में ब्रैड बाइंडर द्वारा हासिल की गई रिकॉर्ड स्पीड है।
1.06 किमी: यह लेंथ की लंबाई है, जो बीआईसी को कैलेंडर पर सबसे तेज सर्किट में से एक बनाती है।
38: डुकाटी ने लगातार 38 मोटोजीपीटीएम ग्रैंड प्रिक्स रेस की प्रभावशाली श्रृंखला बरकरार रखी है। इसमें जॉर्ज मार्टिन, मार्को बेजेची और फ्रांसेस्को बगानिया समेत उनके कम से कम एक राइडर ने पोडियम पर स्थान हासिल किया है।
24: यह मोटोजीपी रेस में लैप्स की संख्या है। प्रतियोगी लगभग 118.97 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
09: मिसानो वर्ल्ड सर्किट मार्को साइमनसेली में मार्टिन की जीत मौजूदा सीजन में डुकाटी की नौवीं जीत है। यह पिछले साल बोलोग्ना फैक्ट्री की ओर से हासिल की गई 12 जीतों से 3 कम है।
05: इतनी जीतें और 283 अंकों के साथ बगनिया मोटोजीपी का मौजूदा चैंपियन बना हुआ है।

टीमें, राइडर्स की जानकारी

टीमेंराइडर्सदेश
डुकाटी लेनोवोफ्रांसेस्को बगनियाइटली
एनिया बस्तियानिनीइटली
अप्रिलिया रेसिंगएलेक्स एस्पारगारोस्पेन
मेवरिक विनालेसस्पेन
रेपसोल होंडा टीममार्क मार्केजस्पेन
जोआन मीरस्पेन
रेड बुल केटीएम फैक्टरी रेसिंगजैक मिलरऑस्ट्रेलिया
ब्रैड बाइंडरसाउथ अफ्रीका
ग्रेसिनी रेसिंग मोटोजीपी डुकाटीएलेक्स मार्केजस्पेन
फैबियो डि जियानानटोनियोइटली
प्राइमा प्रामैक रेसिंग डुकाटीजोहान जार्कोफ्रांस
जॉर्ज मार्टिन अल्मोगुएरास्पेन
मूनी वीआर46 रेसिंग टीम डुकाटीलुका मारिनीइटली
मार्को बेजेचीइटली
आरएनएफ मोटोजीपी टीम अप्रिलियामिगुएल ओलिवेरापुर्तगाल
राउल फर्नांडीजस्पेन
Tech3 गैसगैस फैक्टरी रेसिंग (KTM)पोल एस्पारगारोस्पेन
ऑगस्टो फर्नांडीज गुएरास्पेन
मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी टीमफैबियो क्वार्टारोफ्रांस
फ्रैंको मॉर्बिडेलीइटली
एलसीआर होंडा कैस्ट्रोल/इडेमित्सुएलेक्स रिंसस्पेन
ताकाकी नाकागामीजापान
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
tlbr_img1 राष्ट्रीय tlbr_img2 ऑडियो tlbr_img3 गैलरी tlbr_img4 वीडियो