होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में अब क्या होने जा रहा है ?

Parliament Security Breach: इंडिया गठबंधन (india alliance) के नेता शुक्रवार को सड़कों पर उतरेंगे। विपक्षी सांसदों (opposition leaders) के निलंबन के कारण सभी विपक्षी नेता सड़कों पर उतरेंगे। ये सभी नेता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (congress protest) करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) करेंगे। उनके अलावा राहुल गांधी (rahul gandhi) और गठबंधन (india alliance) के अन्य सांसद और नेता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (jantar mantar protest) को संबोधित करेंगे। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध (lok sabha security breach) लगाने वाले आरोपी मनोरंजन, अमोल, सागर (sagar shamra) और नीलम (neelam) की 15 दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है। कोर्ट में पुलिस ने कहा कि उसे सात दिन अहम सबूत मिले हैं। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ जारी है। सात दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सात दिन में कई अहम सबूत मिले हैं।
Written by: Oohini Mukhopadhyay
Updated: December 22, 2023 10:53 IST
Advertisement

Parliament Security Breach: इंडिया गठबंधन (india alliance) के नेता शुक्रवार को सड़कों पर उतरेंगे। विपक्षी सांसदों (opposition leaders) के निलंबन के कारण सभी विपक्षी नेता सड़कों पर उतरेंगे। ये सभी नेता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (congress protest) करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) करेंगे। उनके अलावा राहुल गांधी (rahul gandhi) और गठबंधन (india alliance) के अन्य सांसद और नेता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (jantar mantar protest) को संबोधित करेंगे। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध (lok sabha security breach) लगाने वाले आरोपी मनोरंजन, अमोल, सागर (sagar shamra) और नीलम (neelam) की 15 दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है। कोर्ट में पुलिस ने कहा कि उसे सात दिन अहम सबूत मिले हैं। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ जारी है। सात दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सात दिन में कई अहम सबूत मिले हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
CongressLok sabhampNational NewsParliamentParliament Winter SessionRajya Sabhasecurity
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement