scorecardresearch
For the best experience, open
https://m.jansatta.com
on your mobile browser.

Bihar Caste Census: Lalu-Nitish Kumar के जातीय जनगणना में फंसी BJP, क्या फिर होगा मंडल बनाम कमंडल

Bihar Caste Census: लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) को लेकर अब सियासत तेज(bihar politics) हो गई है... पिछले दिनों यानी 2 अक्टूबर को बिहार सरकार(bihar government) ने जातीय जनगणना(jatiye janganana) का आंकड़ा जारी कर...सबको चौंका दिया है... चर्चा है कि इन आंकड़ों की वजह से बीजेपी मुश्किल में पड़ सकती है... क्योंकि इन आंकड़ों में ओबीसी की भागीदारी सबसे ज्यादा है... बीजेपी की चिंता ये है कि पिछले चुनावों के आंकड़ों के अनुसार ओबीसी वोटरों(obc voters) पर क्षेत्रीय दलों का दबदबा रहा है... इस जनगणना(caste census) के आंकड़े आने के बाद से एक बार फिर ओबीसी वोटरों को लेकर सियासत तेज हो गई है...कांग्रेस नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) भी 'जिसकी जितनी भागीदारी... उसकी उतनी हिस्सेदारी' का नारा बुलंद करते नजर आ रहे हैं... जबकि बीजेपी अब भी जातीय जनगणना(jatiye janganana) को लेकर कन्नी काटते हुए नजर आ रही है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में ओबीसी वोटरों का झुकाव किसी पार्टी की तरफ अब तक रहा है... और नीतीश-लालू(nitish kumar lalu yadav) को जातीय जनगणना से क्या मिलेगा...
Written by: pramodyadav
October 04, 2023 19:33 IST
Advertisement

Advertisement

Bihar Caste Census: लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) को लेकर अब सियासत तेज(bihar politics) हो गई है... पिछले दिनों यानी 2 अक्टूबर को बिहार सरकार(bihar government) ने जातीय जनगणना(jatiye janganana) का आंकड़ा जारी कर...सबको चौंका दिया है... चर्चा है कि इन आंकड़ों की वजह से बीजेपी मुश्किल में पड़ सकती है... क्योंकि इन आंकड़ों में ओबीसी की भागीदारी सबसे ज्यादा है... बीजेपी की चिंता ये है कि पिछले चुनावों के आंकड़ों के अनुसार ओबीसी वोटरों(obc voters) पर क्षेत्रीय दलों का दबदबा रहा है... इस जनगणना(caste census) के आंकड़े आने के बाद से एक बार फिर ओबीसी वोटरों को लेकर सियासत तेज हो गई है...कांग्रेस नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) भी 'जिसकी जितनी भागीदारी... उसकी उतनी हिस्सेदारी' का नारा बुलंद करते नजर आ रहे हैं... जबकि बीजेपी अब भी जातीय जनगणना(jatiye janganana) को लेकर कन्नी काटते हुए नजर आ रही है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में ओबीसी वोटरों का झुकाव किसी पार्टी की तरफ अब तक रहा है... और नीतीश-लालू(nitish kumar lalu yadav) को जातीय जनगणना से क्या मिलेगा...

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
×
tlbr_img1 Shorts tlbr_img2 खेल tlbr_img3 LIVE TV tlbr_img4 फ़ोटो tlbr_img5 वीडियो