होमताजा खबरराष्ट्रीयमनोरंजन
राज्य | उत्तर प्रदेशउत्तराखंडझारखंडछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रपंजाबनई दिल्लीराजस्थानबिहारहिमाचल प्रदेशहरियाणामणिपुरपश्चिम बंगालत्रिपुरातेलंगानाजम्मू-कश्मीरगुजरातकर्नाटकओडिशाआंध्र प्रदेशतमिलनाडु
वेब स्टोरीवीडियोआस्थालाइफस्टाइलहेल्थटेक्नोलॉजीएजुकेशनपॉडकास्टई-पेपर

क्या है इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम? 1 जुलाई से इस एक्सप्रेस-वे पर होगा लागू, वाहन चालक इन बातों का रखें ध्यान

एडीजीपी ने कहा कि राज्य सड़क परिवहन प्राधिकरण से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर जारी होने के आसार हैं।
Written by: न्यूज डेस्क
Updated: June 24, 2024 18:49 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर। (इमेज-फाइल फोटो)
Advertisement

Intelligent Traffic Management System: 1 जुलाई से पूरे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे नेटवर्क को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के एडीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि मैसूर शहर और जिलों को आईटीएमस में शामिल किया जाएगा।

साल 2022 में बेंगलुरु में शुरू किए गए ITMS में शहर के 50 जंक्शनों पर 250 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट कैमरे लगाए गए हैं। रेड लाइट के नियमों का पालन नहीं करने वालों के लिए 80 कैमरे लगाए गए हैं। मैसूरु तक एक्सटेंशन की लागत करीब 8.5 करोड़ है। इसमें से मैसूरु शहर के लिए 4 करोड़ और जिले के लिए 4.5 करोड़ रुपये शामिल हैं। अब सीधे शब्दों में बताए तो ITMS के तहत CCTV समेत हाई डेफिनिशन कैमरा के जरिए मॉनिटरिंग होती है तो रेड लाइट पर रेड/ग्रीन लाइट की टाइमिंग ऑटोमैटिक तरीके से अपने आप ही सेट हो जाती है।

Advertisement

इतना ही नहीं, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा के जरिए कमांड कंट्रोल रूम (command control room) में बैठकर ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ी चलाने वालों पर भी नजरें रख सकती है जो रेड लाइट जंप करते हैं। ये कैमरा ऐसे लोगों की इमेज कैप्चर करने के साथ ही वाहन के नंबर के आधार पर खुद ही चालान काट देता है।

इन रास्तों पर भी लगाए जाएंगे आईटीएमस कैमरे

ट्रैफिक के मामलों में यह रूल 1 जुलाई से लागू होगा। इसमें मैसूर जिले के हुनसूर, एचडी कोटे, नंजनगुड और टी नरसीपुरा जैसे क्षेत्रों को कवर करने वाले एएनपीआर कैमरे शामिल होंगे। आगे के प्रोजेक्ट्स में बेंगलुरु को आस-पास के तालुकों और जिलों से जोड़ने वाले हाईवे पर आईटीएमस कैमरे लगाना शामिल है। इसमें तुमकुरु रोड, कनकपुरा रोड से कोलेगल तक और होसुर रोड शामिल है। इसके अलावा इन रास्तों पर मैसेजिंग साइन और रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट्स भी लगाए जाएंगे।

इस पहल में ज्यादा कैमरे और वीएमएस बोर्ड के जरिये बेंगलुरु-मैसूरु हाईवे पर क्षमताओं को बढ़ाना है। एडीजीपी ने कहा कि राज्य सड़क परिवहन प्राधिकरण से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर जारी होने के आसार हैं। बेंगलुरू को छोड़कर कर्नाटक में सड़क सुरक्षा में और सुधार के लिए साइनबोर्ड, ब्लिंकर, नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए 800 एल्कोमीटर और 155 लेजर स्पीड गन लगाना शामिल है।

Advertisement
Tags :
karnataka
विजुअल स्टोरीज
Advertisement
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
Advertisement